उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11am

25 हजार पदों पर होगी बंपर भर्ती, धन सिंह रावत ने किया ऐलान. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 19, 2021, 11:01 AM IST

1.खुशखबरी: 25 हजार पदों पर होगी बंपर भर्ती, धन सिंह रावत ने किया ऐलान

प्रदेश के अलग-अलग विभागों में करीब 25 हजार से अधिक पद खाली हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप में मनाने जा रही है, जिसके तहत करीब 25 हजार खाली पदों को भरा जाएगा.

2.हल्द्वानी: डॉ. धन सिंह रावत MBPG कॉलेज में 4G हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का करेंगे शुभारंभ

दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत एमबीपीजी कॉलेज में 4G हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

3.बंशीधर भगत पर हरदा ने साधा निशाना, कहा- मेरे नाटक से ही डिमांड में पहाड़ी उत्पाद

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर कटाक्ष करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की है. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पारंपरिक अनाज जो विलुप्ति की कगार पर हैं, अगर उन्हें प्रमोट करने को बंशीधर भगत ने नौटंकी कहा था, जो मंडुवा कभी ₹5 किलो बिक था वह अब ₹40 किलो बिक रहा है.

4.कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर उठाए सवाल

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कुंभ मेले को लेकर किए जा रहे इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धर्म के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन कुंभ को लेकर पूर्व में हो जाने वाले कार्य अभी पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में देश-विदेश से कुंभ में आने वाले श्रद्दालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

5.SDM के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

शिकायती पत्र के बाद SDM के नाम पर अवैध वसूली करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहाड़गंज रुद्रपुर का रहने वाला है.

6.गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए करना होगा इंतजार

कोरोना मरीजों के साथ ही गर्भवती महिलाओं, 18 साल से कम उम्र के बच्चों और स्तनपान करा रही महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के लिए इंतजार करना होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी निर्देशों के अनुसार पिथौरागढ़ स्वास्थ्य विभाग ने इनके टीकाकरण पर रोक लगाई है.

7.तीन साल में 83 नशा तस्कर पहुंचे सलाखों के पीछे, फिर भी नहीं थम रहा काला कारोबार

नैनीताल के रामनगर में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने नशा और नशा तस्करों के खिलाफ बराबर अभियान चलाती रहती है. लेकिन इस कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रही है. पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 66 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें NDPS एक्ट के तहत 83 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है.

8. पौड़ी:एसएसपी ने अधिकारियों की ली बैठक, दिये जरूरी दिशा-निर्देश

पुलिस लाइन में एसएसपी पी रेणुका देवी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली. जिसमें जनपद के सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि सर्द मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ सकती है. इसको लेकर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं.

9.राजधानी का स्कूल बना नशाखोरी का अड्डा, शिक्षा व्यवस्था की दिख रही बदहाली

उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. ये में शायद शिक्षा महकमे के अधिकारियों की आंखें ये खबर खोल सकेगी. ईटीवी भारत आज शिक्षा के हालातों पर अपनी रिपोर्ट में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बंजारावाला को दिखाने जा रहा है. जहां शिक्षा के इस मंदिर में नशाखोरी का अड्डा चलाए जाने की तस्दीक कर रहा है.

10.गुजरात : 15 मजदूरों की दर्दनाक मौत, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

गुजरात के सूरत स्थित किम रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. साथ ही पीएम ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details