उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - All news of Uttarakhand

उपलब्धिः पिता पढ़ाई के लिए चलते थे 15 किमी पैदल, बेटी निधि BARC में बनी वैज्ञानिक, चुनाव से ठीक पहले SSP ने 47 पुलिसकर्मियों को किया इधर-उधर, यहां देखें लिस्ट, नैनीताल में जिला पूर्ति विभाग पर पेट्रोल पंपों का 1.25 करोड़ रुपए बकाया,आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Dec 1, 2021, 1:04 PM IST

1-उपलब्धिः पिता पढ़ाई के लिए चलते थे 15 किमी पैदल, बेटी निधि BARC में बनी वैज्ञानिक

गैरसैंण की निधि सिरस्वाल ने इलाके का नाम रोशन किया है. 21 साल की निधि का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर चयन हुआ है. निधि के पिता भोला दत्त सिरस्वाल अध्यापक हैं और वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा में कार्यरत हैं.

2-चुनाव से ठीक पहले SSP ने 47 पुलिसकर्मियों को किया इधर-उधर, यहां देखें लिस्ट

चुनाव से ठीक पहले एसएसपी ने एक बार फिर जनपद में पुलिस कर्मचारियों को इधर-उधर किया है. एसएसपी ने जनपद में एक निरीक्षक सहित 25 उप निरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर किया है. जबकि कई नए चेहरों को थाने और चौकियों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

3-नैनीताल में जिला पूर्ति विभाग पर पेट्रोल पंपों का 1.25 करोड़ रुपए बकाया

नैनीताल का जिला पूर्ति विभाग 1.25 करोड़ रुपए के कर्ज में दबा हुआ है. ये कर्जा हल्द्वानी के पेट्रोल पंप स्वामियों का है. वहीं अब जिला पूर्ति विभाग के सामने मुश्किल ये है कि पेट्रोल पंप के मालिकों ने अब डीजल और पेट्रोल देने से इंकार कर दिया है.

4-पूर्व मंत्री सैनी के अरमानों पर पत्नी-बेटे ने फेरा पानी, हरीश रावत को दे डाली ये चेतावनी

आम से खास बनने का सपने संजोए नेता अपनी-अपनी विधानसभा सीट में सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में कुछ नेताओं को अपने ही परिजनों का विरोध झेलना पड़ रहा है. ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी के साथ पेश आया है.पत्नी और बेटे ने सैनी की ज्वाइनिंग को लेकर हरीश रावत को भी चेतावनी दी है.

5-New Rules from 1st December: आम आदमी पर महंगाई की मार, आज से हुए ये बदलाव

आज से दिसंबर की महीने की शुरुआत हो गई है. दिसंबर के पहले ही दिन ही लोगों पर महंगाई मार पड़ी है. गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं मोबाइल और टीवी रिजार्ज भी महंगा हो गया है, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि देश में आज 6 कौन से बड़े बदलाव हुए हैं, जिनसे आप प्रभावित होंगे.

6-देवस्थानम बोर्ड भंग: बोले धामी- मैं उत्तराखंड का मुख्य सेवक, मैंने लिया है यह फैसला

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड वापस लेने के बाद इस मुद्दे पर देर शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में मैंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया है.

4-केदारघाटी के पैंज गांव में भावुक क्षणों के साथ संपन्न हुआ बगड़वाल नृत्य, झलक उठीं ध्याणियों की आंखें

पैंज किमाणा में 24 वर्षों बाद आयोजित बगड़वाल नृत्य का समापन हो गया है.गड़वाल नृत्य के समापन अवसर पर ध्याणियों व महिलाओं की आंखे छलक उठी.

7-कॉर्बेट नेशनल पार्क में शावकों के साथ टहलती दिख रही बाघिन, देखिए वीडियो

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन अपने शावकों के साथ टहलती हुई दिखाई दे रही है. बाघिन व शावकों के विचरण में खलल न पड़े, इसलिए उस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां रोक दी गई हैं. वीडियो में बाघिन और उसके शावक टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

8-ऋषिकेश में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

ऋषिकेश में वन विभाग के द्वारा क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया. वहीं गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. इस गुलदार ने इलाके में आतंक मचा रखा था.

9-विरोध के बाद कुछ IFS अफसरों के तबादले निरस्त, एसोसिएशन को भेजी शिकायत

आईएफएस अधिकारियों के तबादले को लेकर अधिकारियों में जबरदस्त नाराजगी थी. जिसके बाद उत्तराखंड फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों के हाल में हुए तबादले पर शासन ने यू-टर्न ले लिया है. साथ ही शासन ने कुछ वन अधिकारियों के तबादले निरस्त किए हैं.

10-THDC में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ियां, एक साल से जांच दबाकर बैठे अधिकारी

टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में गलत तरीके से हुई नियुक्तियों की जांच का मामला एक साल से ठंडे बस्ते में पड़ा है. आरटीआई कार्यकर्ता संदीप कुमार ने इस मामले को लेकर कुछ जानकारियां मांगी थी, जिसके बाद कॉलेज में फर्जी तरीके से हुई नियुक्तियों का खुलासा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details