उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवविवाहित जोड़े की हत्या की सुपारी देने वाले दो लोग गिरफ्तार, पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि से हुई थी डील - देहरादून न्यूज

हरिद्वार में नवविवाहित जोड़े की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी देने वाले दो लोगों को उत्तराखंड एसटीएफ ने रुड़की से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस तीन शूटरों को देहरादून से गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी लड़की के अंतरजातीय विवाह से नाखुश थे. इन दोनों ने ये डील पौड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि से की थी.

Uttarakhand STF
Uttarakhand STF

By

Published : Nov 4, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 1:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और देहरादून क्लेमनटाउन पुलिस की संयुक्त टीम ने हरिद्वार में नवविवाहिता और उसके पति की हत्या के लिए ₹10 लाख रुपए की सुपारी देने वाले दो लोगों- राजकुमार और नीरज त्यागी को मंगलौर से गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने पौड़ी जेल में बंद बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि से फर्जी सिम से जरिए फोन पर डील की थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया है. दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

पौड़ी जेल में हुई थी डील:आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो लोग लड़की के अंतरजातीय विवाह से नाखुश थे और पति-पत्नी दोनों को मारने के लिए उन्होंने नरेंद्र वाल्मीकि से फोन पर संपर्क किया था. ये डील 10 लाख रुपये में तय हुई थी. गैंग के एक आदमी को उन्होंने 4 लाख रुपये एडवांस भी दे दिए थे, बाकी काम होने के बाद देना था.

नरेंद्र वाल्मीकि ने अपने गुर्गों को दिया काम:डील होने के बाद पौड़ी जेल से ही नरेंद्र वाल्मीकि ने अपने मुख्य शूटर पंकज (रुड़की निवासी) को ये काम सौंपा. पंकज ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के कुछ गैंगस्टरों से संपर्क किया और उनको हरिद्वार निवासी पति-पत्नी के साथ चार लोगों की हत्या का कांट्रेक्ट सौंपा. डील होने पर ये तीनों शूटर देहरादून पहुंचे.

पढ़ें- STF की चुस्ती से बची 2 जान, पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के 3 सुपारी किलर अरेस्ट

जैसे ही एसटीएफ और पुलिस को उनके आने की जानकारी मिली तो देरी किए बिना एक टीम को क्लेमनटाउन क्षेत्र में रवाना किया गया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आशारोडी चेक पोस्ट के पास से तीनों सुपारी किलर्स- नीरज पंडित (निवासी हरियाणा), सचिन (निवासी मुजफ्फरनगर) और अंकित (निवासी सहारनपुर) को गिरफ्तार किया गया. तीनों के खिलाफ पहले भी गैंगस्टर में मामले दर्ज हैं. अंकित और सचिन गैंग के लिये काम करने के साथ-साथ आर्म्स सप्लाई और चोरी की गाड़ी भी उपलब्ध कराते थे. आरोपियों के पास से 2 तमंचे 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस, 1 तमंचा 312 बोर, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गये थे.

पूछताछ में इन दो लोगों की जानकारी मिली:इन तीन सुपारी किलरों की पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने गुरुवार को सुपारी देने वाले राजकुमार और नीरज त्यागी को मंगलौर से गिरफ्तार किया.

दो अन्य लोगों की हत्या की भी प्लॉनिंग:हरिद्वार के नवविवाहित जोड़े के साथ ही इन तीनों किलर्स को मंगलौर निवासी एक प्रधान और मुजफ्फरनगर निवासी एक लड़के को मारने को भी कहा गया था. लड़के ने इस गैंग के खिलाफ रुड़की कोर्ट में गवाही दी थी. वहीं, प्रधान से नरेंद्र वाल्मीकि की आपसी रंजिश थी. एसटीएफ की मुस्तैदी से आरोपी इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और नवविवाहिता समेत अन्य सभी लोगों की जान बच गई.

पढ़ें-उत्तराखंड STF का खुलासा, पौड़ी जेल में बंद कुख्यात बाल्मीकि को मिली थी हत्या की सुपारी

फर्जी सिम बरामद:एसटीएफ के मुताबिक पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि से मोबाइल समेत अन्य कई उपकरण बरामद हुए हैं. जांच में सामने आया है कि फर्जी आईडी से एक सिम लिया गया था, जिसे पौड़ी जिले में बंद नरेंद्र वाल्मीकि के पास भेजा गया था. इसी सिम के नंबर से नरेंद्र वाल्मीकि ने अपने साथियों को फोन किया था और 10 लाख रुपए में नवविवाहित जोड़े समेत दो अन्य लोगों की हत्या की सुपारी अपने गुर्गों को दी थी.

मुख्य शूटर फरार: गैंग का मुख्य शूटर पंकज अभी फरार है, जिसको नरेंद्र वाल्मीकि ने जेल से ये काम सौंपा था और उसी ने बाकी शूटर्स से हत्या की डील तय करवाई थी. पंकज गैंग में असलहों की सप्लाई भी करता है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details