उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, लंबे समय से था फरार - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी बदमाश असीम रजा खां को गिरफ्तार किया है. असीम रजा खां को उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज से गिरफ्तार किया गया है. रजा के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में चोरी और लूट जैसे आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी.

Aseem Raza Khan
Aseem Raza Khan

By

Published : Dec 2, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 1:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इनामी बदमाशों की धरपकड़ जारी. उत्तराखंड एसटीएफ ने उधम सिंह नगर से 25 हजार रुपए की इनामी गैंगस्टर असीम रजा को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड में एक दिसंबर से लेकर अगले दो माह इनामी बदमाशों और गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है.

उत्तराखंड एसटीएफ ने मिली जानकारी के मुताबिक 25,000 के इनामी गैंगस्टर मोहम्मद असीम रजा खां को उधमसिंह नगर के सितारगंज बस स्टेशन इलाके से घेराबंद कर देर रात (1 दिसंबर) को गिरफ्तार किया गया है. असीम गैंग का कई जिलों में आतकं है. असीम रजा खां वर्तमान में उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित (वांटेड) चल रहा था. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
पढ़ें-क्रशर मालिक ने दारोगा पर लगाया मारपीट का आरोप, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक असीम खान ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर कई जिलों में चोरी और लूट जैसे कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. ऐसे में असीम और उसके चारों साथियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. असीम गैंग की गिरफ्तारी को लेकर उधमसिंह नगर एसएसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

असीम की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम लगातार प्रयास कर रही है. इसी बीच गुरुवार एक दिसंबर देर रात उत्तराखंड एसटीएफ को मुखबीर से असीम रजा के सितारगंज बस स्टेशन के पास होने की सूचना मिली.
पढ़ें-एक परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो गिरफ्तार, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड एसटीएफ ने देर किए बिना उधमसिंह नगर पुलिस टीम के साथ शातिर इनामी बदमाश असीम को सितारगंज से धर दबोचा. उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान जारी है. 1 दिसंबर देर रात को एसटीएफ ने इनामी बदमाश असीम रजा को गिरफ्तार किया है. बीते 30 दिनों में उत्तराखंड एसटीएफ अब तक 5 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें से कुछ गिरफ्तारी राज्य से बाहर की भी हैं.

Last Updated : Dec 2, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details