उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून कैंट एरिया से फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, जाली दस्तावेजों से करता था ठगी, चार दिनों में दूसरी गिरफ्तारी

उत्तराखंड एसटीएफ ने शनिवार को देहरादून के सैन्य क्षेत्र में घूमते फर्जी लेफ्टिनेंट को पकड़ा है. आरोपी के पास से एसटीएफ कई जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं. इससे पहले बीती 5 अक्टूबर देर रात को भी एक फर्जी सैनिक को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से भी कैंटीन कार्ड और सेना की वर्दी जैसे अन्य सामान बरामद किए गए थे.

Uttarakhand STF arrested
Uttarakhand STF arrested

By

Published : Oct 9, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 8:21 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक फर्जी लेफ्टिनेंट अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी देहरादून के सैन्य क्षेत्र में घूम रहा था, तभी एसटीएफ ने उसे दबोचा है. आरोपी का नाम सचिन अवस्थी है, जो खुद को भारतीन सेना में अधिकारी बताकर युवाओं से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता था. एसटीएफ को आरोपी के पास सेना की वर्दी और फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है. फिलहाल एसटीएफ आर्मी इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.

एसटीएफ सूत्रों को मुताबिक, आरोपी आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुकी है. गिरफ्तार फर्जी लेफ्टिनेंट सचिन अवस्थी बकायदा ऑफिस और नेम प्लेट के साथ फोटो खिंचवाकर उसका इस्तेमाल ठगी के लिए करता था. इस जालसाज ने अपनी ये फोटो कई जगह वायरल भी की थी.

पढ़ें-भारतीय सैन्य अकादमी के पास से 'बहरूपिया' जवान गिरफ्तार, नाम-पता-काम सब फर्जी, जांच में जुटी इंटेलिजेंस

एसटीएफ ने आरोपी के घर की भी तलाशी ली है. वहां से एसटीएफ को लैपटॉप और कई ऐसे जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनके आधार पर आरोपी अपने आप को भारतीन सेना में लेफ्टिनेंट बताता था. आरोपी के लैपटॉप से भी एसटीएफ कई चीजें मिली हैं, जिनकी एसटीएफ जांच कर रही है.

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपयों की ठगी:प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार सचिन अवस्थी से जानकारी मिली है कि वो बकायदा अपना लेटर हेड देकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से रुपए लेकर ठगी कर चुका है. हाल ही एक व्यक्ति ने आरोपी को सेना में भर्ती होने के लिए दो लाख रुपए दिए थे. आरोपी जिन बैंक अकाउंट में पैसा मंगाता था, उनकी भी डिलेट निकाली जा रही है.

चार दिन पहले ही एक और बहरूपिया गिरफ्तार:चार दिन पहले भी देहरादून ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के पास एक और फर्जी सैनिक को गिरफ्तार किया था. ये बहरूपिया राजधानी में खुद को मिलिट्री जवान बताकर घूमता था. थाना प्रेमनगर पुलिस ने बीती 5 अक्टूबर देर रात को इसे भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के पास से गिरफ्तार किया है. आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में इस शख्स को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी सोशल मीडिया पर रील (Reels) भी बनाता था, जो खूब वायरल भी हैं. वीडियो में ये शख्स डायलॉगबाजी कर खुद को आर्मी जवान बताता था.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये युवक दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर से लेकर उत्तराखंड के जोशीमठ के आर्मी क्षेत्र तक स्वयं को सैनिक पुलिस जवान बताकर लंबे समय से सबको गुमराह कर रहा था. देहरादून के प्रेमनगर आईएमए के आसपास भी यह अपना असली नाम पता काम छुपाकर फर्जी आर्मी जवान बनकर घूम रहा था. इस फर्जी जवान के पास से कैंटीन कार्ड और सेना की वर्दी जैसे अन्य सामान बरामद किए गए थे. आरोपी राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details