देहरादून:इन दिनों उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए हर बार नये-नये हथकंडे अपनाते रहते हैं. ताजा मामला देहरादून से सामने आया है. जहां साइबर ठग ने खुद को सेना का जवान बताकर OLX पर हजारों लोगों से धोखाधड़ी की. मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है.
उत्तराखंड एसटीएफ ने ओएलएक्स के जरिए भारतीय सेना का जवान बनकर हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए देश के कोने कोने में लोगों को ठग चुका है. पूरे देश में इस गिरोह के खिलाफ दो हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं.
ठगी के शिकार सुधीर कुमार पोखाल, निवासी हर्रावाला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ अज्ञात व्यक्ति ने खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर अपनी कार बेचने के नाम पर 6 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम ने लगातार प्रयास किए. जिससे इस गिरोह का पर्दाफाश करने में काफी मदद मिली. एसटीएफ ने एक आरोपी वसीम अकरम, निवासी पथराली, मेवात, हरियाणा को बादशाहपुर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा में दुकान को बनाया 'मिनी ठेका', पुलिस ने दुकानदार को सलाखों के पीछे पहुंचाया