देहरादून:1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार आज 30 नवंबर को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से रिटायर्ड हो रहे है. रिटायरमेंट से पहले डीजीपी अशोक कुमार प्रेस वार्ता की थी, जिसमें अपने 34 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखा था और सफर के बारे में बताया है. वहीं डीजीपी अशोक कुमार के कार्यकाल के बारे में जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से सवाल किया गया तो उन्होंने कि वैसे तो उनका कार्यकाल बेदाग रहा है, लेकिन रिटायर होने से पहले उन्होंने अपने ऊपर दाग जरूर लगा दिए हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने डीजीपी अशोक कुमार के कार्यकाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका कार्यकाल बेदाग रहा है, लेकिन सेवानिवृत होने से पहले उन्होंने अपने ऊपर कई दाग लगा दिए. मसलन हरिद्वार जिले में आतंकवादी का सहयोगी पकड़ा, लेकिन उत्तराखंड पुलिस को इसकी खबर तक नहीं लगी.
पढ़ें-उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी का ऐलान, IPS अभिनव कुमार को मिली जिम्मेदारी