ऋषिकेश: लॉकडाउन की वजह से गरीब और असहाय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ये गरीब मजबूर लोग सरकार की तरफ से मदद के लिए टकटकी लगाए हुए हैं. वही, आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल इन जरूरतमंदों की मदद को आगे आए. विधानसभा अध्यक्ष ने विवेकाधीन कोष से 3 लाख 40 हजार रुपए का चेक 68 गरीब परिवारों के बीच बांटा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
विधानसभा अध्यक्ष ने कैंप बैराज स्थित अपने कार्यालय में आज लॉकडाउन से जूझ रहे 68 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को चेक वितरित किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी में जहां प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी संकट से गुजर रहा है. वहीं, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि जरूरत के समय में इन सभी गरीबों के भरण पोषण में काम आएगी.