देहरादून: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023' आयोजित किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महिलाओं को सम्मानित किया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से सरपंच कविता देवी और देहरादून जिले से सरपंच निकिता चौहान को अपने गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में उत्कृष्ट और असाधारण योगदान देने को लेकर स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 से सम्मानित किया है.
दिल्ली में 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023' आयोजित किया गया. जिसमें उत्तराखंड के देहरादून की सरपंच निकिता चौहान और बागेश्वर की सरपंच कविता देवी को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. जिसको लेकर उत्तराखंड में खुशी का माहौल है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट पर निकिता चौहान और कविता देवी को सम्मान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें:CM Dhami in Banbasa: होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, सेना के जवानों से भी की मुलाकात