मसूरीःउत्तराखंड परिवहन निगम की बस का मसूरी में ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. यह हादसा मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास हुआ. जहां अचानक ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सामने की पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में बस में सवार 35 लोगों की जान बाल-बाल बच गई.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या UK 15 PA 0093 आज सुबह सवारी लेकर मसूरी से देहरादून की ओर रवाना हुई. जैसे ही बस मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास पहुंची, तभी अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद ड्राइवर के सूझबूझ दिखाते हुए सामने की पहाड़ी में टकरा दिया और 35 लोगों की जान को बचा लिया. वहीं, टक्कर लगने के बाद कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में भीषण सड़क हादसा, यहां ऐसे ही पलटी थी ऋषभ पंत की कार