देहरादून:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2019 का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके तहत मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आगामी 17 से 20 दिसंबर तक चलेंगे.
पीसीएस-जे 2019: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया साक्षात्कार कार्यक्रम - Uttarakhand Public Service Commission
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया. इसी के तहत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अपनी वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर साक्षात्कार के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है.
बता दें कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अपनी वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर साक्षात्कार के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है. जिसके आधार पर साक्षात्कार के लिए योग्य अभ्यर्थियों को अपने समस्त अंक प्रमाणपत्र के साथ साक्षात्कार में हिस्सा लेना होगा.
पढ़ें:मसूरी में बारिश का कहर, मकान पर गिरा पेड़
उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 22 मई 2020 को घोषित किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते साक्षात्कार की तिथि निर्धारित करने में दिक्कत आ रही थी. जिसके बाद आप आगामी 17 से 20 दिसम्बर को 4 दिवसीय साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.