उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऊर्जा कर्मचारियों ने UJVNL के खिलाफ खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ऊर्जा कर्मचारियों ने UJVNL और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि वो बीते लंबे समय से पे मैट्रिक्स वेतन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं उन्होंने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आगे की रणनीति बनाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

देहरादून में उतराखंड बिजली कर्मचारी धरना

By

Published : Feb 26, 2019, 7:14 PM IST

देहरादूनःअपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुये हैं. इसी के तहत संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने यूजेवीएनएल (UJVNL) परिसर के बाहर धरना देते हुए अनशन पर बैठ गए हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि वो बीते लंबे समय से पे मैट्रिक्स वेतन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों का पारा चढ़ा हुआ है.


बता दें कि बीते लंबे समय से ऊर्जा विभाग के कर्मचारी पे मैट्रिक्स वेतन विसंगति और ग्रेड पे समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में कर्मचारी बीते लंबे समय से ठगा महसूस कर रहे हैं. साथ ही कहा कि मजबूरन उन्हें धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

देहरादून में उतराखंड बिजली कर्मचारी धरना


उन्होंने बताया कि बीते 22 दिसंबर 2017 को शासन और कर्मचारियों के बीच मांगों को लेकर समझौता हो गया था, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही कहा कि राज्य गठन के दौरान सभी कर्मचारियों में उम्मीद थी कि उनकी स्थिति में सुधार आएगा, बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, उन्होंने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आगे की रणनीति बनाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details