देहरादून: उत्तराखंड के धार्मिक तीर्थ स्थलों में मर्यादा और स्वच्छता बनी रहे इसे लेकर एक बार फिर पूरे प्रदेश में 'ऑपरेशन मर्यादा' (Operation Maryada in Uttarakhand ) के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा. ये विशेष अभियान 21 अप्रैल से शुरू होगा, जो कांवड़ मेला तक चलाया जाएगा. ऑपरेशन मर्यादा अभियान के दौरान राज्य के सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों की मर्यादा और स्वच्छता बनी रहे इसको लेकर पुलिस (Uttarakhand Police) सघन चेकिंग अभियान चलाएगी. जिसमें हुड़दंग करने वालों और मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर न सिर्फ जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी भी की जा सकती है.
गंगा किनारों पर पुलिस की पैनी नजर:राज्य के तीर्थ व पर्यटक स्थलों में मर्यादा और स्वच्छता बनी रहे इसको लेकर 3 महीने के लिए ऑपरेशन मर्यादा चलाया जाएगा. इसके अन्तर्गत पुलिस की सबसे पहली नजर ऋषिकेश व हरिद्वार जैसे अन्य गंगा किनारे तीर्थ स्नान घाटों पर रहेगी. जहां नशा व मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर विशेष नजर रहेगी.
पढ़ें-हरिद्वार में मां मनसा देवी के नाम पर बनाया फर्जी ट्रस्ट, रवींद्र पुरी बोले- हो सकती है मेरी हत्या
सोशल मीडिया पर एक बार फिर पैनी नजर रखकर कार्रवाई के आदेश:उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले एक बार फिर विशेष तौर पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने के मुख्यालय ने दिये हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखने को कहा गया है. इसके तहत ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' चलाए जाने के लिए भी पुलिस मुख्यालय ने जनपद पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की विवादित और सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने वालों पर तत्काल ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किये गये हैं.