उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस - ISIS terrorist arrested in Delhi

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी के मुताबिक आतंकी अब्दुल युसूफ से पूछताछ के आधार पर कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है. वहीं, आतंकी पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

Uttarakhand Police  alert
दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 3:59 PM IST

देहरादून: दिल्ली में एक एनकाउंटर के बाद पकड़े गए संदिग्ध ISIS आतंकी अब्दुल युसूफ ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली और यूपी में धमाके करने की साजिश रची जा रही थी. वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं के संपर्क में था. उसे वहीं से दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आतंकी से मिले सुराग पर पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. इन सबके बीच उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट हो गई है.

उत्तराखंड पुलिस अलर्ट.

पूरे मामले में उत्तराखंड एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के संपर्क में है और सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रही है. इस मामले में उत्तराखंड डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल दिल्ली में पकड़े गए आतंकी अब्दुल युसूफ का उत्तराखंड कनेक्शन सामने नहीं आया है. एहतियातन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. यदि इस बीच पुलिस के सामने कोई जानकारी सामने आती हैं तो उस प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली-यूपी में हमले की फिराक में था आईएस का संदिग्ध आतंकी

वहीं, इस मामले में गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड एसटीएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल लगातार दिल्ली एसटीएफ के संपर्क में हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़वाल रेंज के अधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने पिछले दिनों दो अहम अलर्ट जारी किए थे. दिल्ली स्पेशल सेल के डीसीपी के मुताबिक अब्दुल युसूफ को पहले सीरिया में मारे गए युसुफ अलहिंदी द्वारा दिशा-निर्देश दिए जाते थे. बाद में, अबू हुजैफा नाम का पाकिस्तानी हैंडलर उसे संभाल रहा था. कुछ समय बाद अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में हुजैफा भी मारा गया था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौलाकुआं और करोल बाग के बीच बीती रात एक मुठभेड़ के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल के पास से एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा था. उसके पास से दो प्रेशर कुकर में 15 किलो आईईडी बरामद हुआ था.

Last Updated : Aug 22, 2020, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details