उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Police: शराब पीकर गाड़ी चलाई या हुड़दंग मचाया तो जेल में मनेगी होली - हुड़दंग मचाया तो जेल में मनेगी होली

रंग भरे त्योहार होली में किसी भी तरह का खलल न पड़े, इसको लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. पुलिस की तरफ से होली पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. ड्रोन कैमरे से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 5:47 PM IST

देहरादून/खटीमा: आपसी सौहार्द और प्यार भरे त्योहार होली के रंग में यदि किसी ने भंग डाला तो उसकी खैर नहीं है. क्योंकि ऐसे लोगों पर पुलिस विशेष नजर रखने वाली है. साथ ही होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को भी पुलिस इस बार बढ़िया सबक सिखाएगी. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों को पुलिस प्रभारियों को होली शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ताकि होली के त्योहार में किसी भी तरह का खलल न पड़े.

डीजीपी अशोक कुमार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर होली के दिन कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग मचाता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. डीजीपी अशोक कुमार में लोगों से अपील है कि होली के दिन शराब पीकर गाड़ी न चलाए और शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाए. यदि इस दिन कोई भी नियम तोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-Holi Milan: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट बोले- होली के बाद कार्यकर्ताओं को दी जाएगी दायित्वों की मिठाई

साथ ही देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी सभी थाना प्रभारियों की होली को लेकर जरूर दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि होली के दिन ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. इसके अलावा जिले को दो सुपर जोन, 8 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया. सात मार्च की शाम से होली के दिन 8 मार्च की शाम तक मोबाइल पार्टी को नियुक्त कर दिया है और शहर के सभी चौक चौरोहो पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी.

वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि होली को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और जनपद के सभी एसएसपी और एसपी के साथ होली पर्व को लेकर बैठक भी हो चुकी है. बैठक में सभी को निर्देशित कर दिया गया है कि होली पर्व शांतिपूर्वक से बनाया जाए. अगर कोई भी आदमी शांति भंग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीजीपी ने आम जनता से अपील की है कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक बनाएं, लेकिन कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी दूसरे को असुविधा हो रही हो.
पढ़ें-Holi 2023 : त्वचा और बालों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं कुछ सावधानियां

खटीमा कोतवाली में बैठक: होली के त्यौहार को लेकर खटीमा कोतवाली और नानकमत्ता थाने में पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, जल संस्थान और नगर पालिका समेत कई विभागों के साथ की बैठक. बैठक में पुलिस ने होली का त्यौहार को खराब करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की कही बात. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों पर होलिका दहन होता है, वहां पर पुलिस बल तैनात किए जाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details