देहरादून: कोविड-19 के खिलाफ जंग में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. पुलिस सड़कों पर डयूटी कर रही है ताकि आम जनता कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सके. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस एक कदम आगे बढ़कर दोहरी भूमिका निभाई. डीजीपी अनिल रतूड़ी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 करोड़ की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपा.
शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी पुलिसकर्मियों की तरफ से तीन करोड़ 11 लाख 27 हजार रुपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेंट किया गया. यह धनराशि पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा तीन दिन और अन्य सभी पुलिसकर्मियों की तरफ से एक दिन का वेतन स्वेच्छा से दिए गए है.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों द्वारा स्वेच्छा से तीन करोड़ 11 लाख 27 हजार रुपए एकत्र की गई है. इसी धनराशि में से पांच लाख की धनराशि सड़क हादसे में शिकार हुए कोरोना वॉरियर संजय गुर्जर के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी.