उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: उत्तराखंड पुलिस ने CM राहत कोष में दान किए ₹ 3 करोड़ - corona virus

शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई. पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा तीन दिन और अन्य सभी पुलिसकर्मियों की तरफ से एक दिन का वेतन स्वेच्छा से दिया गया है.

etv bharat
उत्तराखंड पुलिस

By

Published : May 8, 2020, 10:02 PM IST

Updated : May 26, 2020, 6:27 PM IST

देहरादून: कोविड-19 के खिलाफ जंग में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. पुलिस सड़कों पर डयूटी कर रही है ताकि आम जनता कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सके. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस एक कदम आगे बढ़कर दोहरी भूमिका निभाई. डीजीपी अनिल रतूड़ी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 करोड़ की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपा.

शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी पुलिसकर्मियों की तरफ से तीन करोड़ 11 लाख 27 हजार रुपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेंट किया गया. यह धनराशि पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा तीन दिन और अन्य सभी पुलिसकर्मियों की तरफ से एक दिन का वेतन स्वेच्छा से दिए गए है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों द्वारा स्वेच्छा से तीन करोड़ 11 लाख 27 हजार रुपए एकत्र की गई है. इसी धनराशि में से पांच लाख की धनराशि सड़क हादसे में शिकार हुए कोरोना वॉरियर संजय गुर्जर के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:हवाई सेवाओं पर सस्पेंस बरकरार, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन को केंद्र से हरी झंडी का इंतजार

वही, दूसरी तरफ शुक्रवार को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 45 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 505 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ऐसे में प्रदेश में अभी तक जारी लॉकडाउन के दौरान 2748 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 15148 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:शराब के ठेके पर लॉकडाउन का उल्लंघन, मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लॉकडाउन के दौरान अभी तक अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले कुल 34484 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है. साथ ही 6266 वाहनों को सीज करने के साथ ही 1.77 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में भी वसूला गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details