चारधाम यात्रा में ट्रैफिक कंट्रोल करेगा ड्रोन देहरादून: देश और दुनिया में ड्रोन टेक्नोलॉजी बेहद तेजी के साथ विकसित हो रही है. इसका तमाम सेक्टर्स में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस भी ड्रोन तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए राज्य में ड्रोन एक्सपर्ट टीम तैयार करने जा रही है. यह टीम न केवल ड्रोन को उड़ाने में पारंगत होगी, बल्कि ड्रोन रख-रखाव से लेकर ड्रोन ट्रैफिक का भी ज्ञान इस टीम को होगा.
ड्रोन एक्सपर्ट टीम हो रही तैयार: बात ट्रैफिक की हो या फिर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी की, सभी जगह ड्रोन तकनीक एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है. यही नहीं साजो सामान पहुंचाने के मामले में भी ड्रोन का कोई तोड़ नहीं है. यही कारण है कि आज ड्रोन तकनीक देश और दुनिया में बेहद तेजी से विकसित हो रही है. उत्तराखंड पुलिस ने भी इस तकनीक के महत्व को समझते हुए अपने विभिन्न कामों के लिए इसके उपयोग का मन बना लिया है.
पुलिस विभाग बाकायदा ड्रोन तकनीक के एक्सपर्ट की एक विशेष टीम भी तैयार करने जा रहा है. बड़ी बात यह है कि राज्य के सभी 13 जिलों में ड्रोन से जुड़े सेंटर भी खोलने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. हालांकि देहरादून में पहले ही एक सेंटर संचालित किया जा रहा है, जहां पर फिलहाल पुलिस कर्मियों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पढ़ें-देहरादून में ड्रोन से हो रही दवा की डिलीवरी, ब्लड सैंपल भी होंगे कलेक्ट
पुलिसकर्मी सीख रहे ड्रोन उड़ाना: उत्तराखंड पुलिस वायरलेस से जुड़े पुलिसकर्मियों को इस तरह की ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण देने पर काम कर रही है. यहां ट्रेनिंग ड्रोन खरीदकर पुलिसकर्मियों को इसे हैंडल करना सिखाया जा रहा है. खास बात यह है कि न केवल पुलिसकर्मी ड्रोन उड़ाना सीख रहे हैं, बल्कि इनके मेंटेनेंस का काम भी इन्हें ट्रेनिंग देकर सिखाया जा रहा है. यूटीएम यानी अनमैंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर भी पुलिस विभाग काम कर रहा है. इसमें ड्रोन ट्रैफिक को कैसे नियंत्रण करना है, इसकी जानकारी भी पुलिसकर्मियों को दी जाएगी.
चारधाम यात्रा में ट्रैफिक को कंट्रोल करेगा ड्रोन: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पुलिस इस यात्रा को व्यवस्थित करने में करने जा रही है, जिसके जरिए चारधाम रोड पर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सकेगा. इससे पहले एसडीआरएफ रेस्क्यू और रिलीफ के कार्यों में भी ड्रोन का प्रयोग कर रही है.