देहरादून:उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है. देशभर के पर्यटक इन दिनों चारधाम यात्रा समेत अन्य धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान कुछ पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड की मर्यादा को भी तार-तार कर रहे हैं, यानी वो तीर्थ स्थलों और गंगा किनारे बैठकर शराब और मादक पदार्थों का सेवन करते है. ऐसे लोगों पर डीजीपी अशोक कुमार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों को निर्देश दिए है कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए, जो शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद पर्यटक स्थलों व तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग करते हो. उत्तराखंड पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें भी कोई व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करते हुए दिखे तो वो तत्काल 112 पर कॉल कर इस मामले की सूचना दे. पुलिस उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगी.
पढ़ें-चारधाम में 1.66 लाख के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, केदारनाथ पहुंचे 61 हजार से ज्यादा भक्त