देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के लिए मैदान सज चुका है. सुबह 8 बजे से 30 विकासखंडों में मतदान शुरू हो गए था. जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है. प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत की जंग को लेकर सभी सियासी दल तैयार दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
वहीं अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के एक पोलिंग स्टेशन पर तैनात प्रयाग दत्त नाम के एक पुलिस कर्मी द्वारा बीती देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया है. आरोपी पुलिसकर्मी को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिस कर्मी के कार्य आचरण के सम्बन्ध में जांच शुरू कर दी गयी है.
LIVE UPDATE-
- बागेश्वर के सभी 185 बूथों पर शाम 4 बजे तक 52.28 प्रतिशत मतदान हुआ.
- वहीं उधम सिंह नगर के दो ब्लॉक रुद्रपुर और गदरपुर में शाम 4 बजे तक 71.9 फ़ीसदी मतदान हुआ.
- रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में 60 फीसदी हुआ मतदान
- 4.00 बजे- जिला देहरादून के श्यामपुर में 59.62 फीसदी, भानियावाला में 65 फीसदी, रानीपोखरी में 60.81फीसदी, माजरा ग्रांट में 76.92 फीसदी मतदान हुआ.
- इस प्रकार से ब्लाक डोइवाला में 4 बजे तक 65.58 मतदान हुआ है.
- नैनीताल में 46.81 प्रतिशत हुआ मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी.
- बागेश्वर के 185 बूथों पर 4 बजे तक 52.28 प्रतिशत मदतान.
- उधम सिंह नगर में रुद्रपुर ओर गदरपुर ब्लाक में 53.8 फीसदी हुआ मतदा. 314 बूथों पर मतदान शान्तिपूर्वक जारी.
-
टिहरी में 29.09 प्रतिशत हुआ मतदान, पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.