उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव LIVE UPDATE:  46.43 प्रतिशत हुआ मतदान, फायरिंग करने वाला जवान निलंबित - उत्तराखंड पंचायती राज एक्ट

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे इन चुनावों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 5, 2019, 7:42 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 7:15 PM IST

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के लिए मैदान सज चुका है. सुबह 8 बजे से 30 विकासखंडों में मतदान शुरू हो गए था. जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है. प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत की जंग को लेकर सभी सियासी दल तैयार दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

वहीं अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के एक पोलिंग स्टेशन पर तैनात प्रयाग दत्त नाम के एक पुलिस कर्मी द्वारा बीती देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया है. आरोपी पुलिसकर्मी को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिस कर्मी के कार्य आचरण के सम्बन्ध में जांच शुरू कर दी गयी है.

LIVE UPDATE-

  • बागेश्वर के सभी 185 बूथों पर शाम 4 बजे तक 52.28 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • वहीं उधम सिंह नगर के दो ब्लॉक रुद्रपुर और गदरपुर में शाम 4 बजे तक 71.9 फ़ीसदी मतदान हुआ.
  • रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में 60 फीसदी हुआ मतदान
  • 4.00 बजे- जिला देहरादून के श्यामपुर में 59.62 फीसदी, भानियावाला में 65 फीसदी, रानीपोखरी में 60.81फीसदी, माजरा ग्रांट में 76.92 फीसदी मतदान हुआ.
  • इस प्रकार से ब्लाक डोइवाला में 4 बजे तक 65.58 मतदान हुआ है.
  • नैनीताल में 46.81 प्रतिशत हुआ मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी.
  • बागेश्वर के 185 बूथों पर 4 बजे तक 52.28 प्रतिशत मदतान.
  • उधम सिंह नगर में रुद्रपुर ओर गदरपुर ब्लाक में 53.8 फीसदी हुआ मतदा. 314 बूथों पर मतदान शान्तिपूर्वक जारी.
  • टिहरी में 29.09 प्रतिशत हुआ मतदान, पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

हल्द्वानी के गौलापार स्थित नवाड़ खेड़ा पोलिंग बूथ में दो ग्राम प्रधान प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. एक प्रत्याशी मतदान स्थल के पास अपने समर्थन में वोट मांग रहा था. पीठासीन अधिकारी से शिकायत होने पर दोनों प्रत्याशी भिड़े. सुरक्षाबलों ने मामले को शांत कराकर मतदान सुचारू कराया. पूर्व मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल ने मतदान कर कांग्रेस की जीत का किया दावा.

  • अल्मोड़ा में 54.10 प्रतिशत मतदान हुआ. हवालबाग में 56.87, लमगड़ा में 53.59 और धौलादेवी में 53.85 फीसदी मतदान हुआ. ताकुला में 51.10 फीसद मतदान हुआ.

  • 4 बजे तक हल्द्वानी में 67.10 फीसदी, भीमताल में 53.72 फीसदी, रामनगर में 67.17 फीसदी मतदान हुआ.
  • चंपावत जिले के नेपाल से सटे सीमांत क्षेत्र बनबसा और टनकपुर में मतदान को लेकर ग्रामीणों में दिखा उत्साह, ग्रामीण बोले ईमानदार उम्मीदवार को ही वोट देंगे. जनप्रतिनिधियों से काफी उम्मीदें.
  • उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक के मतदाताओं में खासा उत्साह, ग्राम पंचायत रनाड़ी के पोलिंग बूथ पर 105 वर्षीय तारा देवी व 103 वर्षीय कस्तूरी देवी ने मत डाला.
    प्रदेश में पहले चरण के मतदान में कुल 22,013 पदों के लिए 14,95,032 मतदाता मतदान करेंगे. पहले चरण में कुल 2,464 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं. जिसमें 18,406 ग्राम पंचायत सदस्य 2,464 ग्राम प्रधान, 1,022 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 121 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. आइये आपको बताते हैं प्रदेश के 12 जिलों में पहले चरण में कहां-कहां मतदान हो रहा है.
  • कुमाऊं मंडल के इन विकासखंडों में मतदान

    जिलाविकासखंड
    अल्मोड़ा लालकुआं, हवालबाग,लमगड़ा, धौलादेवी
    पिथौरागढ़ पिथौरागढ़, विंण, मूनाकोट, कनालीछीना
    उधम सिंह नगर रुद्रपुर, गदरपुर
    पिथौरागढ़ पिथौरागढ़, विंण, मूनाकोट, कनालीछीना
    नैनीताल हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल
    बागेश्वर बागेश्वर

    गढ़वाल मंडल के इन विकासखंडों में मतदान

    जिलाविकासखंड
    उत्तरकाशी भटवाड़ी,डुण्डा
    चमोली जोशीमठ, दशोली, घाट
    टिहरी चंबा, जाखणीधार, भिलंगना
    देहरादून डोईवाला, रायपुर
    पौड़ी पौड़ी, पाबौ, खिर्सू, कोट, कल्जीखाल
    रुद्रप्रयाग उखीमठ
    Last Updated : Oct 5, 2019, 7:15 PM IST

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details