उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक ने किया कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - मदन कौशिक ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देहराजून में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका आज उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पुलिस लाइन में स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

dehradun
मदन कौशिक ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 30, 2020, 10:58 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी मंत्रियों को अलग अलग जिले की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं देहरादून में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है.

आज कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पुलिस लाइन में स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम की व्यवस्था के साथ कार्य शैली का जायजा लिया. कोविड-19 कंट्रोल रूम को जिला स्तर पर स्थापित किया गया है.

मदन कौशिक ने कंट्रोल का किया निरीक्षण

कोविड-19 कंट्रोल रूम में प्रतिदिन करीब पांच हजार कॉले आती हैं. जिसका व्यवस्थित तरीके से निस्तारण करने के लिए कंट्रोल रूम में पुलिस सहायता नंबर 0135-2722100 के लिए 30 पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है. जिनके पास आने वाली कॉल का समाधान किया जाता है. उन कॉल्स को उनके द्वारा तत्काल एग्जीक्यूटिव डेस्क को रेफर किया जाता है. जो शिकायत और सहायता का तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारण करती है. प्रतिदिन आने वाली कॉलो का निस्तारण के साथ साथ उस पर कार्रवाई की समीक्षा के लिए अलग डेस्क बनाया गया है, जो पूरे दिनभर का डाटा इकट्ठा करते हुए उसकी नियमित समीक्षा करती है.

ये भी पढ़े:कोरोना को हराना है: बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान किए

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कंट्रोल रूम को जिले के सभी थानों से जोड़ते हुए कंट्रोल रूम में हेल्पिंग हैंड डेस्क स्थापित किया गया है, जो सहायता करने वाली संस्थाओं से संपर्क स्थापित कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धत करवाती है.

कंट्रोल रूम में नियमित रूप से लगातार 24 घंटे कार्य हो रहा है. जिसमें 8 घंटे की तीन अलग-अलग शिफ्ट बनाई गई है और प्रत्येक शिफ्ट में करीब 100 पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. वहीं कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को देहरादून कंट्रोल रूम के रोल मॉडल पर राज्य के अन्य जनपदों में कंट्रोल रूम बनाने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details