उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता चयनिता उनियाल पहुंची दून, बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला

Chayanita Uniyal reached Dehradun आज कांग्रेस संचार विभाग की उत्तराखंड प्रभारी डॉक्टर चयनिता उनियाल देहरादून पहुंची. इसी बीच उन्होंने BJP को आड़े हाथ लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह और कुलदीप सेंगर जैसे आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 9:19 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 9:24 PM IST

कांग्रेस नेता चयनिता उनियाल पहुंची दून

देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग की प्रभारी डॉक्टर चयनिता उनियाल देहरादून पहुंची और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने किसानों, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठाकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस संचार विभाग की प्रभारी डॉक्टर चयनिता उनियाल ने कहा कि बीते 10 वर्षों से अलग-अलग वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है. किसानों और महिलाओं के मुद्दों को लेकर सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है, लेकिन सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हुई है, जबकि 35 वर्ष से ज्यादा आयु के युवाओं पर बेरोजगारी दर देखने को मिल रही है.

चयनिता उनियाल ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आंकड़ों के अनुसार महिलाओं पर उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध आज सबसे अधिक हैं. 2022 में हर घंटे 51 एफआरआई दर्ज की गई हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सेंगर जैसे आरोपियों को बचाने का काम करती है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने इन्वेस्टर समिट के निवेश पर खड़े किये सवाल, वेडिंग डेस्टिनेशन पर याद दिलाई गुप्ता बंधुओं की शादी

चयनिता उनियाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 2014 से गिर गई है और 2022 में 13% के सार्वजनिक निचले स्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में हम चीन से आयत किए गए पार्ट्स का उपयोग करके मोबाइल फोन असेंबल कर रहे हैं. उन्होंने अग्नि वीर योजना और आंतकवाद को लेकर भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Sanjay Singh Arrested: गिरफ्तारी पर सियासत तेज, करन माहरा ने BJP पर बोला हमला, 'एक्शन' को बताया बौखलाहट

Last Updated : Jan 11, 2024, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details