देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग की प्रभारी डॉक्टर चयनिता उनियाल देहरादून पहुंची और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने किसानों, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठाकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस संचार विभाग की प्रभारी डॉक्टर चयनिता उनियाल ने कहा कि बीते 10 वर्षों से अलग-अलग वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है. किसानों और महिलाओं के मुद्दों को लेकर सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है, लेकिन सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हुई है, जबकि 35 वर्ष से ज्यादा आयु के युवाओं पर बेरोजगारी दर देखने को मिल रही है.
चयनिता उनियाल ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आंकड़ों के अनुसार महिलाओं पर उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध आज सबसे अधिक हैं. 2022 में हर घंटे 51 एफआरआई दर्ज की गई हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सेंगर जैसे आरोपियों को बचाने का काम करती है.