देहरादून/अल्मोड़ा:प्रदेश में बीजेपी में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया गतिमान है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धाम ने कहा कि टिकट फाइनल करने की प्रक्रिया चल रही है. राज्य चुनाव समिति की बैठक होगी और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड योग्यता, कार्य, परिस्थितियों के आधार पर उम्मीदवार का चयन करेगा. वहीं, अल्मोड़ा पहुंची उत्तराखंड चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने कहा कि टिकट दावेदारी में महिलाओं को तवज्जो दी जाएगी और एक हफ्ते में टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान के बाद से ही राज्य में आचार संहिता लग गई है. जिसके बाद से राजनीतिक पार्टियों में टिकट प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा भी प्रदेशभर में अंतिम राय शुमारी में जुट गई हुई है. वहीं, इस कड़ी में पश्चिम बंगाल से सांसद और उत्तराखंड चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी अल्मोड़ा पहुंची.
टिकट बंटवारे को लेकर लॉकेट चटर्जी का बयान ये भी पढ़ें:डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव
लॉकेट चटर्जी आज और कल अल्मोड़ा, जागेश्वर और सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में रहेंगी. वहीं, 13 और 14 जनवरी को वह रानीखेत, सल्ट और द्वाराहाट विधानसभा में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों, विस्तारकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर उनका मन टटोलेंगी.
लॉकेट चटर्जी ने कहा अल्मोड़ा जिले की 6 विधानसभाओं को लेकर चर्चा की जा रही है. प्रत्याशियों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट दिए जाएंगे. टिकट देने में महिलाओं को भी तवज्जो दी जाएगी. केंद्रीय नेतृत्व के सलाह के बाद एक हफ्ते बाद टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी. हल्द्वानी में पिछले दिनों हुई पीएम की रैली के बाद जिस तरह का माहौल बना है, उससे साफ हो गया कि फिर से लोग प्रदेश में भाजपा की सरकार चाहते हैं.