उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मास्क और पीपीई किट को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर, जल्द आपूर्ति के लिए कंपनियों को नोटिस - उत्तराखंड कोरोना न्यूज़

उत्तराखंड में स्वास्थ्य से जुड़े तमाम साजो-सामान की आपूर्ति समय से करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Apr 6, 2020, 7:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग इन दिनों कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए जरूरी साजो-सामान की खरीदारी कर रहा है. मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट और वेंटिलेटर समेत तमाम दूसरी जरूरतों के लिए विज्ञापन भी दिए जा रहे हैं. इनकी कमी होने पर सीधी खरीद भी की जा रही है. इसी कड़ी में मार्च के आखिरी सप्ताह के दौरान पीपीई किट, मास्क और वेन्टिलेटर को खरीदने के भी प्रयास किये गए.

मास्क और पीपीई किट को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर.

जानकारी के अनुसार, आपूर्तिकर्ता द्वारा मास्क और वेंटिलेटर समेत पीपीई किट जल्द आपूर्ति करने का भरोसा तो दिलाया गया है. लेकिन अबतक इसकी शत प्रतिशत उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग को नहीं की गई है.

पढ़े:पिथौरागढ़: प्रशासन की नजर में रहेंगे होम क्वॉरंटाइन लोग, 24 घंटे होंगे मॉनिटर

जिसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने ऐसी कंपनियों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जरूरी सामान की आपूर्ति करने के लिए कहा है. इसमें मास्क और पीपीई किट जैसी चीजों के लिए कंपनियों को 10 दिन का समय दिया गया है, तो तकनीकी मशीनों के लिए 15 दिन का समय आपूर्ति के लिए दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details