देहरादून: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश ही नहीं प्रदेश सरकारें भी जी जान से लगी हैं. उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज करने के साथ ही हर 24 घंटे का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कर रही है, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर रिपोर्ट के आधार पर मरीजों के इलाज करने में आसानी हो.
रोजाना तैयार की जा रही रिपोर्ट. यही नहीं स्वास्थ्य महकमा लगातार पैरामेडिकल स्टाफ के लिए मास्क और पीपीई किट उपलब्ध करा रहा है ताकि करोना पीड़ित मरीजों का सही ढंग से इलाज हो पाए और इन्फेक्शन पर कंट्रोल किया जा सके.
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना ने बताया कि रोजाना बैठक की जा रही है. 24 घंटे के भीतर क्या कुछ गतिविधियां रहीं और किस तरह से मरीजों का इलाज किया जा रहा है, इस पर चर्चा की जा रही है.
पढ़े: एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, दो जमातियों पर गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज
यही नहीं बैठक में अगले 24 घंटे के लिए रणनीति बनाई जाती है. इसके साथ ही मुख्य रूप से इंफेक्शन कंट्रोल पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए सभी स्टाफ को पर्याप्त मात्रा में मास्क और पीपीई किट उपलब्ध कराई जा रही है.