देहरादून: लॉकडाउन के पहले चरण से ठप पड़ी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लॉकडाउन-3 में पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. यही कारण है कि लॉकडाउन तीन में चार मई से प्रदेश में सरकारी कार्यालयों के साथ कई निजी संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा शर्तों के साथ बाजार भी खोले जा रहे हैं, ताकि कोरोना के कारण ठंडी पड़ी आर्थिकी में कुछ जान डाली जा सके.
उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव. जनधन महिला खाता धारकों को मिलेगी दूसरी किस्त
आज (4 मई) प्रधानमंत्री जनधन महिला खाता धारकों को दूसरी किस्त मिलेगी. शासन से मिली जानकारी के अनुसार खाता धारक अपने अकाउंट के आखिरी नंबर के हिसाब से ऑड-इवन प्रक्रिया के तहत बैंकों में संपर्क करेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 60, देशभर में आंकड़ा 42 हजार के पार
किसानों के खाते में डाले जाएंगे 24 करोड़ रुपए
प्रदेश सरकार ने 1.42 लाख क्विंटल गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी के साथ गेहूं खरीद के करीब 24 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डालने की प्रक्रिया भी सोमवार से शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को अगले 24 घंटे के भीतर हर हाल में किसानों को भुगतान किए जाने के निर्देश दिए हैं.
मनरेगा के तहत मिलेगा काम
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में मौजूद सभी 95 विकास खंडों में 6,441 मनरेगा के कार्य शुरू कर दिए गए हैं. इनमें 72,955 श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का ये एक प्रयास है.
पढ़ें-Lockdown-3: दून में दिन के हिसाब से खुलेंगी दुकानें, आज इनको होगी अनुमति
तीन हजार से ज्यादा उद्योगों को हरी झंडी
उत्तराखंड शासन ने प्रदेशभर में 3,460 उद्योगों को एक बार फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है. तकरीबन 84,634 श्रमिक एक बार फिर से अपने काम पर लौटेंगे और आने वाले समय में यह संख्या और अधिक बढ़ेगी. सरकार की कोशिश है कि पूरी तरह से रुक चुकी अर्थ व्यवस्था के पहिए को एक बार धीमी रफ्तार के साथ शुरू किया जाए, ताकि प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधरे और लोगों को रोजगार मिल सके.