उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल और CM ने 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर प्रदेशवासियों को दी बधाई - National Youth Day 2021

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानंद जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर प्रदेशवासियों को बधाई दी.

Swami Vivekananda Jayanti
राज्यपाल और CM ने 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

By

Published : Jan 12, 2021, 9:47 AM IST

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानंद जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. वहीं राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन व देश के सभी युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. स्वामी विवेकानंद जी का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है. वह अपने जीवनकाल में अल्मोड़ा समेत प्रदेश के कई स्थानों में आए और यहां पर उन्होंने गहन साधना भी की.

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि संपूर्ण विश्व को भारतीय संस्कृति और ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाले प्रकांड विद्वान,महान दार्शनिक, अद्भुत विचारक और युवा शक्ति के प्रेरणास्रोत युग प्रवर्तक 'स्वामी विवेकानंद जी' की जयंती पर उन्हें कोटिशःनमन तथा सभी युवाओं को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं.

पढ़ें-डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

बता दें कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में प्रदेश भर में मनाया जा रहा है. जिसके लिए युवा वर्ग, विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details