देहरादून:केदार घाटी में साल 2013 में आयी भीषण आपदा के दौरान भारतीय वायु सेना ने अहम भूमिका निभाई थी. जिसके एवज में उत्तराखंड सरकार द्वारा वायु सेना को 20 करोड़ रुपये का भुगतान करना था. जिसमे से 17 करोड़ का भुगतान आपदा विभाग को करना है. वही तीन करोड़ रुपये यूकाडा पर बकाया है.
भीषण आपदा के दौरान राहत बचाव कार्य में आये खर्च के भुगतान को लेकर भारतीय वायु सेना ने बीते दिनों उत्तराखंड शासन को पत्र भेजकर अपना हिसाब मंगा था. जिसके बाद शासन स्तर पर भुगतान को लेकर हलचल तेज हो गयी है. बता दें कि साल 2013 में आयी त्रासदी को 6 सालों से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक वायु सेना का भुगतान नहीं हो पाया है.