उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: प्रशिक्षित बेरोजगारों को तोहफा, सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ

राज्य स्थापना दिवस पर सरकार ने लंबे समय से सहायक अध्यापक, प्राथमिक बनने की राह देख रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों को तोहफा दिया है. शिक्षा विभाग 2004 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसके निर्देश शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जारी कर दिए हैं.

ETV BHARAT
प्रशिक्षित बेरोजगारों को त्रिवेंद्र का तोफा

By

Published : Nov 9, 2020, 2:13 PM IST

देहरादून :उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. राज्य के जो प्रशिक्षित बेरोजगार, लंबे समय से सहायक अध्यापक, प्राथमिक बनने की राह देख रहे हैं, उनके लिए शिक्षा विभाग 2004 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसके निर्देश शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जारी कर दिए हैं.

शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किए आदेश
शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से जारी किए गए आदेश में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए रिक्त पदों के विवरण और वर्तमान में 'उत्तराखण्ड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा (अध्यापक) ( संशोधन ) सेवा नियमावली, 2019 के अनुसार विज्ञप्ति जारी किये जाने की अनुमति दे दी गयी है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों को 20 नवंबर तक विज्ञप्ति जारी करने के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें :यौन शोषण केस: MLA महेश नेगी की बढ़ी मुश्किल, कमरा नंबर 24 से मिले अहम सबूत

बता दें कि प्रशिक्षित बेरोजगार युवा प्राथमिक शिक्षक बनने को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं. हालांकि बेरोजगार शिक्षा विभाग से विज्ञप्ति जारी करने को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई विज्ञप्ति जारी नहीं हुई थी. अब उत्तराखंड सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खाली पड़े पदों पर विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details