देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से कैबिनेट ने 35 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है.
कैबिनेट बैठक: 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर - बीजेपी
सचिवालय में संपन्न हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 36 प्रस्ताव रखे गये थे, जिनमें से 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.
गौर हो कि मंत्रिमंडल की बैठक में पेश होने वाले अनुपूरक बजट के प्रस्तावों के साथ ही प्रदेश में जमींदारी विनाश अधिनियम में संशोधन को भी मंजूरी मिल सकती है. वहीं, होमगार्ड्स के वेतन संबंधी विसंगतियों पर भी चर्चा हो सकती है. होमगार्ड्स लंबे समय से रेगुलर पुलिस के बराबर वेतन की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Nov 27, 2019, 2:26 PM IST