मसूरी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी आज मसूरी पहुंचे. भगत सिंह कोश्यारी के मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान शाल भेंट कर भगत सिंह कोश्यारी का सम्मान भी किया गया. भगत सिंह कोश्यारी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया.
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा आज उत्तराखंड का स्थापना दिवस है जो एक सौभाग्य का दिन है. अमर शहीदों के बलिदान , उत्तराखंड के जन-जन के सहयोग और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कारण की अनुकंपा से 2000 में उत्तराखंड का राज्य मिला. उन्होंने कहा 2000 में जो उत्तराखंड था वो अब कहीं आगे बढ़ चुका है. गांव-गांव में सड़कें बन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचने में उन्हें 7 दिन लगते थे, आज हर गांव में सड़क का निर्माण हो चुका है. पिछले 23 सालों में प्रदेश में काफी विकास हुआ है.