उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी, पीएम मोदी, सीएम धामी की तारीफ में पढ़े कसीदे

Bhagat Singh Koshyari reached Mussoorie उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने जोर शोर से भगत दा का स्वागत किया. मसूरी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. भगत दा ने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगला दशक उत्तराखंड का ही होगा.

Bhagat Singh Koshyari
मसूरी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 10:32 PM IST

मसूरी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी

मसूरी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी आज मसूरी पहुंचे. भगत सिंह कोश्यारी के मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान शाल भेंट कर भगत सिंह कोश्यारी का सम्मान भी किया गया. भगत सिंह कोश्यारी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया.

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा आज उत्तराखंड का स्थापना दिवस है जो एक सौभाग्य का दिन है. अमर शहीदों के बलिदान , उत्तराखंड के जन-जन के सहयोग और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कारण की अनुकंपा से 2000 में उत्तराखंड का राज्य मिला. उन्होंने कहा 2000 में जो उत्तराखंड था वो अब कहीं आगे बढ़ चुका है. गांव-गांव में सड़कें बन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचने में उन्हें 7 दिन लगते थे, आज हर गांव में सड़क का निर्माण हो चुका है. पिछले 23 सालों में प्रदेश में काफी विकास हुआ है.

पढ़ें-गैरसैंण में 'गैर' हुई विस अध्यक्ष! नहीं मिला राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का निमत्रंण

उन्होंने कहा ऑल वेदर रोड के तहत प्रदेश में फोरलेन सडकों का निर्माण कराया जा रहा है. चारों धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा वर्तमान में प्रदेश के अंदर आम जनता में स्वरोजगार के प्रति जागरूकता आई है. अब प्रदेश से पलायन कर चुके लोग बड़े-बड़े शहरों को छोड़कर गांव की तरफ आ रहे हैं. रिवर्स पलायन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा सरकार भी गांव को विकसित किए जाने को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों के हाथों को मजबूत कर रही है. प्रदेश में सरकार ने हॉर्टिकल्चर के लेकर ही 800 करोड़ रुपए दिये हैं. इससे कल्पना की जा सकती है कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी की सरकार प्रदेश और देश को प्रकृति के चरम पर पहुंचाना चाहती है.

Last Updated : Nov 9, 2023, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details