उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः प्रमोशन का इंतजार कर रहे आबकारी विभाग के कर्मचारियों को मिली सौगात

काफी समय से आबकारी विभाग के लिपिक संवर्ग के कर्मियों को प्रमोशन के लिए डीपीसी का इंतज़ार था, जो कि अब खत्म हो गया है.

आबकारी विभाग
आबकारी विभाग

By

Published : Sep 25, 2020, 6:25 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को आबकारी विभाग की तरफ से सौगात दी गयी है. दरअसल, काफी समय से लिपिक संवर्ग के कर्मियों को प्रमोशन के लिए डीपीसी का इंतज़ार था, जो कि अब खत्म हो गया है.

आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की डीपीसी कर दी गई है. बता दें कि काफी समय से कर्मचारी प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन विभाग में डीपीसी न होने के कारण सभी प्रमोशन लंबित पड़े थे. ऐसे में अब कर्मचारियों के इंतजार को खत्म करते विभाग में डीपीसी की फाइल का निपटारा कर दिया गया है.

पढ़ेंः मंत्री-सचिव विवाद: रेखा आर्य के पत्र के बाद सियासत तेज, सीएम ने दिये जांच के आदेश

इसके तहत पहली सूची में प्रधान सहायक अशोक वर्मा को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर प्रमोशन मिला है. उधर, अनूप कनौजिया और अनिल ध्यानी को प्रशासनिक अधिकारी पद की सौगात मिली है. दरअसल, इन दिनों प्रदेश भर में रिक्त पदों और लंबित डीपीसी की फाइलों को निपटाया जा रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग में भी लंबे समय से इंतजार कर रहे लिपिक संघ के अधिकारियों को सौगात दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details