देहरादून: उत्तराखंड की लाइफ लाईन कही जाने वाली आपातकालीन सेवा 108 खुद वेंटिलेटर पर पहुंच गई है. बजट की मार ऐसी है कि पिछले नौ महीने से आश्वासन के अलावा पैसे का ढेला तक नसीब नहीं हो पाया. दरअसल, पिछले कुछ समय से 108 सेवा के लिए बजट जारी नहीं हो पाया है. जिसके चलते 108 सेवा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इस बीच 108 सेवा के उत्तराखंड प्रभारी ने शासन को पत्र लिख कर जल्द बजट भेजे जाने की मांग की है.
उत्तराखंड 108 प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि हम शासन स्तर पर बजट की समस्या उठाते रहते हैं. बजट को लेकर हमें बीच में काफी दिक्कतों का सामना करा पड़ा. लेकिन हमने सेवाओं में कोई कमी नहीं आने दी. हालांकि अब हमें बजट मिलने का आश्वासन मिला है.