उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेंटिलेटर पर 'जीवनदायिनी', नौ महीने से नहीं मिल पाया बजट - emergency service 108 news

बीते नौ महीनों से उत्तराखंड आपातकालीन सेवा 108 को बजट नहीं मिल पाया है. जिसके चलते अब 108 सेवा चला रही कंपनी ने सरकार से बजट की मांग की है.

Dehradun's main news
आपातकालीन सेवा 108

By

Published : Feb 17, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की लाइफ लाईन कही जाने वाली आपातकालीन सेवा 108 खुद वेंटिलेटर पर पहुंच गई है. बजट की मार ऐसी है कि पिछले नौ महीने से आश्वासन के अलावा पैसे का ढेला तक नसीब नहीं हो पाया. दरअसल, पिछले कुछ समय से 108 सेवा के लिए बजट जारी नहीं हो पाया है. जिसके चलते 108 सेवा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इस बीच 108 सेवा के उत्तराखंड प्रभारी ने शासन को पत्र लिख कर जल्द बजट भेजे जाने की मांग की है.

आपातकालीन सेवा 108 पर बजट की मार.

उत्तराखंड 108 प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि हम शासन स्तर पर बजट की समस्या उठाते रहते हैं. बजट को लेकर हमें बीच में काफी दिक्कतों का सामना करा पड़ा. लेकिन हमने सेवाओं में कोई कमी नहीं आने दी. हालांकि अब हमें बजट मिलने का आश्वासन मिला है.

ये भी पढ़ें:गंगा की निर्मलता को लेकर 65 दिन से अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावती की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स रेफर

उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि इस हफ्ते बजट की समस्या का निस्तारण हो जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details