देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है. सरकार का लाख कोशिशों के बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है, जिसका खामियाजा किसी न किसी रूप में प्रदेश की आम जनता को ही भुगतना पड़ता है. हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग कुछ बड़े सुधार करने जा रहा है, ताकि आम जनता को सरकारी हॉस्पिटलों में बेहतर इलाज दिया जा सके है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अपने डॉक्टरों की एक टीम को एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल सिखाने के लिए विदेश भेजने जा रही है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पांच फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ स्वास्थ्य महानिदेशालय और विभाग के कई आलाधिकारियों के अलावा कई जिलों के सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ताइवान के दौरे पर जा रहे हैं, जहां वो एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल के गुर सीखेंगे और उसे अपने राज्य में लागू करेंगे.
पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग गांव गांव लगाए चौपाल, मंत्री धन सिंह रावत का निर्देश