देहरादून:बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस की ऐसी तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वह मुंह से गोलियों की आवाज निकाल कर अपराधियों को ढेर कर रहे थे. देश दुनिया में इस तस्वीर का खूब मजाक बनाया गया. जिसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पुलिस के आला अधिकारियों को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी. अब ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के घंटाघर से सामने आया है. जहां पर स्कॉटलैंड पुलिस की तरह दिखने वाली उत्तराखंड पुलिस की हाईटेक सिटी पेट्रोल यूनिट (CPU) रात के समय वाहन चालकों का मुंह सूंघकर शराबियों की धरपकड़ वाली सर्टिफिकेट दे रही है.
ईटीवी भारत के कैमरे में यह तस्वीरें उस वक्त कैद हुई जब राजधानी देहरादून के दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे पर देर रात सिटी पेट्रोल यूनिट यानी सीपीयू शराबी वाहन चालकों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान देखा कि हाईटेक उपकरणों से लैस सीपीयू के पास शराबियों को चेक करने वाला न कोई एल्कोमीटर था और न ही कोई ऐसा कोई संसाधन जिससे यह साफ हो सके कि जिन चालकों को वह पकड़ रहे हैं, उन्होंने शराब पी है या नहीं.