देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना की लहर देखने को मिल रही है. बुधवार की बात करें तो 1109 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,735 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1741 पहुंच गया है.
उत्तराखंड में बुधवार को मिले 1109 नए संक्रमित, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत - उत्तराखंड में बुधवार को मिले 1109 नए संक्रमित
उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना के केस अब डराने लगे हैं. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1109 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में बुधवार को मिले 1109 नए संक्रमित
बुधवार को देहरादून में 509, हरिद्वार में 308, नैनीताल में 113 और पौड़ी जिले में 57 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, टिहरी से 19, उधम सिंह नगर से 84, रुद्रप्रयाग से 10 केस सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 3, चंपावत में 5 नए संक्रमित मिले हैं. उधर, चमोली से एक नए केस सामने आया है.