देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में 49 नए केस मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1537 पहुंच गई है. इसके साथ ही आज पौड़ी जनपद में कोरोना के 6 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 755 पहुंच गया है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 13 पहुंच गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनकी मौत किसी और बीमारी से हुई है.
प्रदेश में कोरोना के 49 नए केस, 1537 पहुंची मरीजों की संख्या, 755 स्वस्थ - Covid-19 latest news
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1537 पहुंच गया है, जबकि 755 स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना अपडेट
कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा :-
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,66,598 पहुंच गई है, जिसमें कुल 1,29,917 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 1,29,215 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 7,466 पहुंच गई है.
Last Updated : Jun 9, 2020, 9:32 PM IST