देहरादून: कोरोनाकाल में जिन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है या जिन बच्चों के देखभाल सिंगल पेरेंट्स कर रहे हैं, ऐसे बच्चों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी. ऐसे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार वात्सल्य योजना लेकर आई है, जिसे बुधवार को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है.
कोरोना के मामलों में आई कमी, बढ़ा रिकवरी रेट
10:10 June 10
अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी
06:27 June 10
corona
देहरादून:उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं. बुधवार को कोरोना (corona case in uttarakhand) के 513 नए केस आए हैं. वहीं 3088 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 22 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा 30 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने बुधवार को दी है. इन 30 मौतों में से 26 देहरादून और चार टिहरी गढ़वाल की हैं. कोरोना के 513 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट 9258 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 93.41% तक पहुंच गई है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 2.04% ज्यादा है.
प्रदेश में अभीतक कुल 6849 लोगों की कोरोना (uttarakhand covid news) से मौत हो चुकी है. वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,35,478 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,13,379 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो बुधवार को कुल 38,872 लोगों को टीका लगा. इसके अलावा 6,90,383 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ वाले 3,99,296 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.