उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: बंद कमरों में कांग्रेस आयोजित करेगी बैठकें, जल्द उत्तराखंड का सकती हैं कुमारी शैलजा - Uttarakhand Congress President Karan Mahara

Congress preparations for Lok Sabha elections 2024 कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस जल्द ही बंद कमरों में बैठकें आयोजित करेगी. बैठकों में 2024 को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. बताया जा रहा है कि जनवरी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी आ सकती हैं.

Uttarakhand Congress President Karan Mahara
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2023, 9:18 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 10:19 PM IST

बंद कमरों में कांग्रेस आयोजित करेगी बैठकें

देहरादूनःगढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जिला सम्मेलन आयोजित करने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस आने वाले चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए बंद कमरों में बैठकें करके रणनीति तैयार करने जा रही है. इन बैठकों के माध्यम से कांग्रेस आपसी चर्चा करते हुए संगठन की कमियों को दूर करने का प्रयास करेगी. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि आने वाले समय में होने जा रही बैठकें आम पब्लिक के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए होगी.

करना माहरा का कहना है कि बैठकों में फ्रंटल प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी, पीसीसी और एआईसीसी मेंबर्स, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष शामिल होंगे. सभी बैठकें बंद कमरों में होंगी. इसमें कांग्रेस जनों से आपसी चर्चा करके सुझाव मांगे जाएंगे. आपसी विमर्श करते हुए जो भी कमियां सामने आएंगी, उन कमियों को दूर किया जाएगा. ताकि कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ सके.

वहीं हाल ही में कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फेरबदल करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रहे देवेंद्र यादव की जगह कुमारी शैलजा को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रभारी बनाया है. नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा जनवरी के प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड दौरे पर आ सकती हैं. इधर कांग्रेस उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कुमारी शैलजा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय तक भव्य स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, BJP कार्यकर्ताओं को दे रही प्रशिक्षण, कांग्रेस का जिला सम्मेलन पर जोर

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि निश्चित रूप से कुमारी शैलजा का कद पार्टी में बहुत ऊंचा रहा है. वह मनमोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री और नरसिम्हा राव सरकार में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. उन्हें उत्तराखंड कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने पर निश्चित रूप से उनके अनुभवों का लाभ राज्य को प्राप्त होगा. कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनाव को लेकर और मजबूत बनकर उभरेगी.

Last Updated : Dec 26, 2023, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details