देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी की वर्चुअल रैलियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, दूसरी तरफ बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार वर्चुअल रैलियां करने में मस्त है.
प्रीतम सिंह ने सवाल किया कि आखिर सरकार वर्चुअल रैलियां करके क्या संदेश देना चाहती हैं? किस बात के लिए और किन उपलब्धियों के लिए वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं? इन चीजों से काम चलने वाला नहीं है, क्योंकि देश और प्रदेश की जनता सरकार के कृत्यों को बखूबी समझ गई है. जब वक्त आएगा तो उत्तराखंड की जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी. कोरोना महामारी सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है.