उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने वर्चुअल रैली के बहाने केंद्र और राज्य सरकार पर किया कटाक्ष - उत्तराखंड न्यूज

मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे होने पर बीजेपी के नेता वर्चुअल रैलियों के जरिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं. जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jun 16, 2020, 6:20 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी की वर्चुअल रैलियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, दूसरी तरफ बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार वर्चुअल रैलियां करने में मस्त है.

प्रीतम सिंह ने सवाल किया कि आखिर सरकार वर्चुअल रैलियां करके क्या संदेश देना चाहती हैं? किस बात के लिए और किन उपलब्धियों के लिए वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं? इन चीजों से काम चलने वाला नहीं है, क्योंकि देश और प्रदेश की जनता सरकार के कृत्यों को बखूबी समझ गई है. जब वक्त आएगा तो उत्तराखंड की जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी. कोरोना महामारी सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कर्मचारी की मौत, हफ्तेभर पहले अस्पताल से मिली थी छुट्टी

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को गढ़वाल मंडल के सभी जिलों को वर्चुअल रैलियां के जरिए संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाई थी, जिस पर उत्तराखंड कांग्रेस ने निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details