देहरादून:कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में श्रीनगर नगर पालिका और बाजपुर नगर पालिका में होने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से वरिष्ठ कांग्रेसजनों को पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है.
पढ़ें- 'मेरा गांव-मेरा वोट' अभियान के प्रसून जोशी भी मुरीद, सीएम बोले- पैतृक गांव लौटेंगे 'अपने'
इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आर पी रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा श्रीनगर पालिका के लिए गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और बाजपुर नगर पालिका के लिए पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. पर्यवेक्षक जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सौपी जाएगी.