उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने श्रीनगर और बाजपुर में पर्यवेक्षक किए तैनात - श्रीनगर नगर पालिका

सरकार की मंशा है कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार 15 जुलाई से पहले दोनों जगह चुनाव करा दिए जाएं. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 11, 2019, 11:13 AM IST

देहरादून:कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में श्रीनगर नगर पालिका और बाजपुर नगर पालिका में होने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से वरिष्ठ कांग्रेसजनों को पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है.

पढ़ें- 'मेरा गांव-मेरा वोट' अभियान के प्रसून जोशी भी मुरीद, सीएम बोले- पैतृक गांव लौटेंगे 'अपने'

इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आर पी रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा श्रीनगर पालिका के लिए गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और बाजपुर नगर पालिका के लिए पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. पर्यवेक्षक जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सौपी जाएगी.

पढ़ें- 19 जून को होगी त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

गौर है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दोनों पर्यवेक्षकों से अपेक्षा की गई है कि वे जल्द ही अपने प्रभार वाली नगर पालिका क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों से संपर्क करेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपेंगे.

दरअसल सरकार की मंशा है कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार 15 जुलाई से पहले दोनों जगह चुनाव करा दिए जाएं. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details