देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति की राज्य कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव भंग कर दिया गया है. अनुसूचित जाति की राज्य कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजकुमार ने इस बात की जानकारी दी है. राजकुमार ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर इस कार्यकारिणी को भंग किया गया है. ऐसे में जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.
पूर्व कांग्रेस विधायक राजकुमार ने बताया कि प्रदेश के साथ ही जिला और शहर की कार्यकारिणियों को को भंग कर दिया गया है. जल्द ही जिला, शहर और फिर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. ऐसे में टीम संतुलन के लिए पार्टी और संगठन पदाधिकारियों के साथ राय मशविरे के बाद ही अंतिम सूची बनाई जाएगी. यह टीम आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से कार्य करेगी.