उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिशन सिंह चुफाल के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा - Bishan Singh Chuphal viral video

बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल के वायरल विडियो को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि बीजेपी विधायक अपनी सरकार से ही परेशान हैं.

Dehradun Politics News
देहरादून न्यूज

By

Published : Sep 19, 2020, 9:59 PM IST

देहरादून: भाजपा संगठन में विधायकों की नाराजगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिशन सिंह चुफाल का एक वीडियो में चुफाल की नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है, तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी चुफाल के नाराजगी को लेकर सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है. हालांकि, बीजेपी इसे नाराजगी न बता कर अनौपचारिक बातचीत में चर्चाओं का होना बता रही है.

गौर हो, बीते कुछ दिन पहले बिशन सिंह चुफाल की नाराजगी काफी चर्चा में रही. तो वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चुफाल का एक वीडियो भी उनकी नाराजगी को जाहिर कर रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की.

बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार से परेशान- धस्माना.

इस पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना कहा कि प्रदेश के सभी बीजेपी विधायक अपनी सरकार से ही परेशान हैं. धस्माना बोले कि मंत्रियों का कहना है कि मुख्य सचिव उनकी बात नहीं सुन रहे हैं और विधायक के साथ जिलाधिकारी अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं. यही नहीं, अगर भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल कार्यक्रम की सूचना मिलने की शिकायत कर रहे हैं, तो इससे साफ पता चल रहा है कि सरकार के सिस्टम में कम्युनिकेशन गैप कितना है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर पार्टी के सभी लोगों में आक्रोश है.

पढ़ें- देहरादून बना कोरोना का एपिक सेंटर, श्रीनगर में मिले कोरोना के 11 नए मरीज

इस मामले में बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन का कहना है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें चुफाल अपनी नाराजगी नहीं व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, कुछ साथियों के साथ अनौपचारिक बातचीत होना लाजमी है. लेकिन विधायक को उस कार्यक्रम की जानकारी न मिल पाने के मामले का संज्ञान संबंधित अधिकारी और जिलाधिकारी जरूर लेंगे. साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए भसीन ने कहा कि कांग्रेस हर छोटी-छोटी बातों को लेकर हल्ला मचाने का काम कर रही है और हर बार कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details