उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ को ₹4200 करोड़ की सौगात, कांग्रेस बोली- 'सौगात' या 'खैरात' नहीं, यह उत्तराखंड का अधिकार - ऊंट के मुंह में जीरा

Uttarakhand Congress President Karan Mahara ने पीएम मोदी की ओर से पिथौरागढ़ को 4200 करोड़ रुपए की सौगात को 'ऊंट के मुंह में जीरा' करार दिया है. उन्होंने ये तक कह दिया कि यह 'सौगात' या 'खैरात' नहीं है. क्योंकि, उत्तराखंड में आपदा समेत कई तरह से नुकसान हुआ है. ऐसे में यह उत्तराखंड का अधिकार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर और सिक्किम की सुध लेनी चाहिए, लेकिन वे कहीं और का दौरा कर रहे हैं. PM Modi Uttarakhand Visit

Uttarakhand Congress President Karan Mahara
पीएम मोदी के दौरे पर करन माहरा का हमला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 10:58 PM IST

पिथौरागढ़ को ₹4200 करोड़ की सौगात पर कांग्रेस का तंज.

देहरादूनःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ को 4200 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी है, लेकिन कांग्रेस ने इसे 'ऊंट के मुंह में जीरा' बताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इसे सौगात मानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह न तो सौगात है न ही खैरात. यह उत्तराखंड की जनता की अधिकार है. इसके अलावा उन्होंने तीखा हमला बोला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी ने आज पिथौरागढ़ को 4200 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने 4200 करोड़ रुपए की योजनाओं को सौगात मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यह ना तो सौगात है और ना ही खैरात है, बल्कि यह उत्तराखंड का अधिकार है.

गुंजी में पीएम मोदी

मणिपुर जल रहा, बाढ़ से सिक्किम बेहाल, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं गएःउन्होंने कहा कि जिस राज्य में इतनी भीषण आपदा आई हो और 40 फीसदी ऑल वेदर रोड खुर्द बुर्द हो चुकी हो, उस राज्य के लिए 4200 करोड़ रुपए ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को प्रचार मंत्री भी बताया. करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड की बजाय मणिपुर और सिक्किम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक जरूरत है. मणिपुर 5 महीने से हिंसा की आग में जल रहा है और सिक्किम बाढ़ व आपदा से बेहाल है, इन हालातों में पीएम मोदी को वहां होना चाहिए था, लेकिन वे कहीं और हैं.
ये भी पढ़ेंःकरन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को बताया जनविरोधी, कहा- सरकार से सवाल पूछने में डर रहा आम आदमी

करन माहरा ने कहा कि इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ आकर गर्भगृह में फोटो खिंचवा चुके हैं. जो नियमों का उल्लंघन है. इस बार उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वे केदारनाथ धाम में स्वर्ण मंडित गर्भगृह मामले का संज्ञान लेकर इसकी जांच करवाएंगे, लेकिन पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी की ओर से की गई एक से डेढ़ साल पुरानी घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ तो फिर लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले की जा रही घोषणाओं पर कैसे भरोसा किया जा सकता है?

वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी का कहना है अब से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई दौर हुए हैं. उनमें की गई तमाम बातें जुमला ही साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में स्वागत करते हैं, लेकिन कुछ देकर भी जाएं. वहीं, पीएम मोदी कई बार उत्तराखंड पहुंच चुके हैं, लेकिन राहुल गांधी कम ही आते हैं. राहुल गांधी जब पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे थे, तब भी वे उत्तराखंड नहीं आए. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व केवल चुनावी लाभ को देखते हुए किसी जगह का दौरा नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंःदेवभूमि में कई दफा कदम रख चुके पीएम मोदी, उत्तराखंड दौरे पर जनता ने दी ये प्रतिक्रिया

राहुल गांधी वीआईपी की तरह नहीं, आम लोगों की तरह आएंगेःकांग्रेस नेता भुवन कापड़ी का कहना है कि उनके वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पूरे देश भर के अलग-अलग इलाकों में दौरा कर रहे हैं और इसी कड़ी में जब उत्तराखंड का उनका दौरा लगेगा तो निश्चित तौर से वे यहां आएंगे. साथ ही उनका ये भी कहना है कि जब राहुल गांधी उत्तराखंड का दौरा करेंगे तो वो एक वीआईपी की तरह नहीं बल्कि, एक आम लोगों की तरह लोगों के बीच नजर आएंगे.

Last Updated : Oct 12, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details