उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रैट माइनर्स समेत रेस्क्यू टीम में लगे श्रमिकों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड कांग्रेस, विधायक देंगे एक महीने की सैलरी - उत्तराखंड में कांग्रेस की बड़ी घोषणा

Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Operation उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने वाले रैट माइनर्स समेत बचाव कार्य में लगे सभी श्रमिकों को उत्तराखंड कांग्रेस सम्मानित करेगी. साथ ही कांग्रेस के सभी विधायक उन्हें अपने एक-एक माह का वेतन देंगे. इसकी घोषणा खुद कांग्रेस के बड़े नेताओं ने आज शुक्रवार एक दिसंबर को पार्टी कार्यक्रम में प्रेस वार्ता कर की.

Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Operation
Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Operation

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 5:56 PM IST

रैट माइनर्स समेत रेस्क्यू टीम में लगे श्रमिकों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड कांग्रेस

देहरादून: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने वाले रैट माइनर्स और अन्य तकनीकी मजदूरों की हर जगह तारीफ हो रही है. उनके इस काम के लिए तमाम सरकार और संस्थाएं उन्हें सम्मानित कर रही हैं. उत्तराखंड सरकार की तरफ से जहां रैट माइनर्स को 50-50 हजार रुपए का इनाम दिया गया है, तो वहीं अब उत्तराखंड कांग्रेस भी श्रमिकों, रैट होल माइनर्स सहित रेस्क्यू कार्य में लगे अन्य मजदूरों को सम्मानित करेगी. इसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पीसीसी चीफ करन माहरा और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक रवि बहादुर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में जुड़े. मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सिलक्यारा टनल से मजदूरों को बाहर निकलने का ऑपरेशन सफल रहा. इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों से लेकर ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों और सम्मिलित एजेंसियों का काम प्रशंसनीय रहा है. इसलिए वह बधाई के पात्र हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल के अंदर का वीडियो हुआ वायरल, मजदूर ने बताया कैसे बिताए दिन और क्या-क्या हुआ?

उन्होंने रैट होल माइनर्स को विशेष तौर पर बधाई देते हुए कहा कि जब ऑगर मशीन फेल हो गई थी, तब चिंताजनक हालत बन गए थे. रैट होल माइनर्स ने अभूतपूर्व कार्य को अंजाम दिया. उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्हें सफलता मिली.

उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की लीडरशिप इस दौरान संपर्क में रही. रैट होल माइनर्स को कांग्रेस पार्टी सम्मानित करेगी और सभी विधायक अपना एक माह का वेतन रैट होल माइनर्स को देंगे. हरीश रावत ने कहा कि ये धन का सवाल नहीं है, बल्कि उनका दायित्व है. इसलिए कृतज्ञ राज्य की भावना को प्रदर्शित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने निर्णय लिया है.
पढ़ें-उत्तरकाशी की टनल में फंसे बेटे का 17वें दिन हुआ पुनर्जन्म, इंतजार में पिता की निकली जान, भक्तू की रुला देने वाली कहानी

हरीश रावत का कहना है कि हिमालय के सामने इस तरह की चुनौतियां आगे भी आएंगी. यदि इसको सरकारी स्तर पर रखेंगे तो तकलीफ होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के पहले नागरिक हैं, इसलिए उनको लीड लेनी चाहिए. लेकिन सत्ता पक्ष केवल विपक्ष को गलत साबित करने में लगा हुआ है. सत्ता पक्ष की टनलबाज सोच हो गई है, लेकिन हमें सिलक्यारा टनल से सीख लेनी चाहिए. सत्तारूढ़ दल की प्रवृत्ति टनलवाद मानसिकता की हो गई है, लेकिन इससे ऊपर उठकर विहंगम सोच बनानी होगी.

पूर्व विधायक गणेश गोदियाल भी देंगे धनराशि: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने बूते रैट होल माइनर्स को सम्मानित करेगी. तमाम विधायक गणों ने यह निर्णय लिया है और वह खुद विधायकों की एक माह की सैलरी के बराबर की धनराशि पूर्व विधायक होने के नाते कंट्रीब्यूट करेंगे.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिलक्यारा टनल से निकाले गए मजदूरों का श्रेय खुद ले रहे हैं. इधर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकार ने पहले आई आपदाओं से कोई सबक नहीं लिया और सरकार टनल से निकाले गए मजदूरों को बाहर निकलने को भी इवेंट की तरह मना रही है. माहरा ने कहा कि कांग्रेस टनल से निकाले गए सभी लोगों को सम्मानित करने के साथ रेस्क्यू अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले नवयुवक वरुण अधिकारी को भी सम्मानित करेगी.

पूर्व विधायक विधायक विजयपाल सजवाण ने सरकार से संबंधित कंपनी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि यदि कंपनी के खिलाफ सरकार जांच नहीं करती है तो कांग्रेस को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सिलक्यारा में बौखनाग देवता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है और कांग्रेस उसमें अपना सहयोग करेगी.

Last Updated : Dec 1, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details