देहरादून: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने वाले रैट माइनर्स और अन्य तकनीकी मजदूरों की हर जगह तारीफ हो रही है. उनके इस काम के लिए तमाम सरकार और संस्थाएं उन्हें सम्मानित कर रही हैं. उत्तराखंड सरकार की तरफ से जहां रैट माइनर्स को 50-50 हजार रुपए का इनाम दिया गया है, तो वहीं अब उत्तराखंड कांग्रेस भी श्रमिकों, रैट होल माइनर्स सहित रेस्क्यू कार्य में लगे अन्य मजदूरों को सम्मानित करेगी. इसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पीसीसी चीफ करन माहरा और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक रवि बहादुर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में जुड़े. मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सिलक्यारा टनल से मजदूरों को बाहर निकलने का ऑपरेशन सफल रहा. इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों से लेकर ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों और सम्मिलित एजेंसियों का काम प्रशंसनीय रहा है. इसलिए वह बधाई के पात्र हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल के अंदर का वीडियो हुआ वायरल, मजदूर ने बताया कैसे बिताए दिन और क्या-क्या हुआ?
उन्होंने रैट होल माइनर्स को विशेष तौर पर बधाई देते हुए कहा कि जब ऑगर मशीन फेल हो गई थी, तब चिंताजनक हालत बन गए थे. रैट होल माइनर्स ने अभूतपूर्व कार्य को अंजाम दिया. उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्हें सफलता मिली.
उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की लीडरशिप इस दौरान संपर्क में रही. रैट होल माइनर्स को कांग्रेस पार्टी सम्मानित करेगी और सभी विधायक अपना एक माह का वेतन रैट होल माइनर्स को देंगे. हरीश रावत ने कहा कि ये धन का सवाल नहीं है, बल्कि उनका दायित्व है. इसलिए कृतज्ञ राज्य की भावना को प्रदर्शित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने निर्णय लिया है.
पढ़ें-उत्तरकाशी की टनल में फंसे बेटे का 17वें दिन हुआ पुनर्जन्म, इंतजार में पिता की निकली जान, भक्तू की रुला देने वाली कहानी