उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र हुए आशीष के मुरीद, कहा- समाज को ऐसे शिक्षक की है जरूरत - आशीष डंगवाल

उत्तराकाशी जिले में तैनात शिक्षक आशीष डंगवाल के ट्रासंफर पर पूरे गांव ने रोते हुए उन्हें विदाई दी. इस दौरान सभी की आंखें नम थीं. चाहे वह बुजुर्ग हो या बच्चे. सभी अपने चहेते शिक्षक की विदाई के दौरान मायूस रहे. इतना ही नहीं खुद सीएम ने भी शिक्षक आशीष की सराहना की है.

भावुक पल.

By

Published : Aug 25, 2019, 4:30 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 7:40 PM IST

देहरादूनः सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के एक शिक्षक आशीष डंगवाल इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके स्वभाव, काम करने के तरीके से छात्र-छात्राएं और गांव वाले इतने प्रभावित हुए कि जब उनका ट्रांसफर हुई तो पूरा गांव फूट-फूट कर रोया और गाजे बाजे के साथ उन्हें विदाई दी. जाहिर है आशीष डंगवाल ने ऐसे काम किए होंगे तभी ऐसी विदाई मिली होगी. आज के दौर में जब सरकारी स्कूलों को सिर्फ उपेक्षा ही मिलती है, आशीष जैसे शिक्षक बहुत बड़ी उम्मीद जगाते हैं.

पढे़ं-सड़कों पर दम तोड़ रहा है बचपन, जान जोखिम में डालकर तमाशा दिखा रही मासूम

खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी उनको मिले इस प्यार की सराहना की है. सीएम त्रिवेन्द्र ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा: "उत्तरकाशी के GIC भंकोली से शिक्षक आशीष डंगवाल की विदाई के वक्त की ये तस्वीरें बयां करती हैं कि आशीष न सिर्फ एक अच्छे शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्यों का सफल निर्वहन कर रहे हैं. शिक्षक आशीष आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. समाज को आशीष जैसे लोगों की जरूरत है."

बच्चों के बीच शिक्षक आशीष.
Last Updated : Aug 25, 2019, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details