मुंबईःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुंबई में हैं. आज सीएम धामी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और भगवान गणपति के दर्शन किए. साथ ही पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और प्रदेश की उन्नति की प्रार्थना की. इससे पहले सुबह के समय सीएम धामी ने मुंबई वासियों के साथ योग और सूर्य नमस्कार भी किया.
मुंबई में 30,200 करोड़ रुपए के MoU साइनःदरअसल, आगामी 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर सीएम पुष्कर धामी लगातार रोड शो और निवेशकों के साथ मुलाकातें कर रहे हैं. बीती रोज यानी 6 नवंबर को सीएम धामी ने मुंबई में रोड शो किया और निवेशकों को इन्वेस्टर समिट के लिए न्योता दिया. इसके अलावा उत्तराखंड में निवेश के लिए विभिन्न उद्योग समूहों के साथ करीब 30,200 करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए.
ये भी पढ़ेंःCM धामी ने मुंबई में किया रोड शो, विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए ₹30 हजार करोड़ के MoU साइन
सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने मुंबई दौरे के दौरान सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति के दर्शन किए. सिद्धिविनायक के दर्शन कर सीएम धामी ने एक्स पर लिखा है, 'नमस्तेऽस्तु लम्बोदरायैकदन्ताय विघ्ननाशिने शिवसुताय वरदमूर्तये नमः, मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान श्री गणपति के दर्शन और पूजा अर्चना का सौभाग्य मिला.' वहीं, सीएम धामी ने प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की.
सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते सीएम धामी
मुंबई में सीएम धामी ने किया योगः सीएम धामी ने आज मुंबई में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों के साथ योग और सूर्य नमस्कार भी किया. उन्होंने पीएम मोदी के 'स्वस्थ भारत सशक्त भारत' के विजन को साकार करने के लिए सभी को अपनी दिनचर्या में योग और मॉर्निंग वॉक को शामिल करने का संदेश दिया. इस दौरान मुंबई वासियों ने उत्तराखंड भ्रमण के अपने अनुभव को सीएम धामी के साझा किए.
सीएम धामी ने किए सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति के दर्शन