उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM धामी के पास गृह समेत 23 मंत्रालय, धन सिंह को स्वास्थ्य - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास 21 विभाग

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धामी सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद अपने पास गृह, आपदा और आबकारी जैसे विभाग रखे हैं. मुख्यमंत्री के पास सबसे ज्यादा 23 विभाग हैं.

Dehradun news
विभागों का बंटवारा

By

Published : Mar 29, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 3:17 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे ज्यादा 23 विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को 8 विभाग मिले हैं. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की बात करें तो उन्हें 5 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.

गृह विभागमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीने अपने पास ही रखा है. इसके अलावा मंत्रिपरिषद, कार्मिक एवं सर्तकता, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, नियोजन, राज्य संपत्ति, राजस्व, सूचना, पेयजल, औद्योगिक विकास खनन, औद्योगिक विकास, श्रम, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, आयुष और आयुष शिक्षा, आबकारी, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन और नागरिक उड्डयन जैसे विभाग अपने पास रखे हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराजको पूर्व की सरकार की तरह लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण, पर्यटन, संस्कृति, पंचायती राज, धर्मस्व और जलागम प्रबंधन की जिम्मेदार दी गई है.

CM धामी के पास गृह समेत 23 मंत्रालय.

कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल इस सरकार में पहली बार मंत्री बने हैं. उन्हें वित्त, शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनगर्ठन और जनगणना मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को स्वास्थ्य विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उनके पास विद्यालय शिक्षा (बेसिक) और विद्यालय शिक्षा (माध्यमिक) के साथ, संस्कृत शिक्षा, सहकारिता और उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही सैनिक कल्याण और ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी भी दी गई है.

विभागों का बंटवारा.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा सत्रः सदन के पटल पर रखा गया 21 हजार करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान बजट, होंगे ये काम

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियालको इस बार वन विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही भाषा, निर्वाचन और तकनीकि शिक्षा भी मंत्री सुबोध के पास ही है. पूर्व की सरकार में वन विभाग हरक सिंह रावत के पास था और सुबोध उनियाल के पास कृषि विभाग था. कैबिनेट मंत्रीरेखा आर्य को महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के साथ-साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मिला है. वहीं, पहली बार कैबिनेट मंत्री बने चंदन रामदासको समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, परिवहन, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का जिम्मा मिला है. पहली बार कैबिनेट मंत्री बने सौरभ बहुगुणा को पशु पालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन, गन्ना विकास और चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल और कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है.

विभागों का बंटवारा.
Last Updated : Mar 30, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details