उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमकेश्वर में 'दि बीटल्स एंड दि गंगा फेस्टिवल' का आगाज, CM धामी ने 3 योजनाओं का किया लोकार्पण - उत्तराखंड विश्व की आध्यात्मिक राजधानी

The Beatles And the Ganga Festival 2023 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'दि बीटल्स एंड दि गंगा फेस्टिवल 2023' का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यह फेस्टिवल भारतीय संस्कृति के विभिन्न घटकों योग, शास्त्रीय संगीत आदि को उत्सव के रूप में मनाने का एक प्रयास है. वहीं, सीएम धामी ने 3 योजनाओं का लोकार्पण भी किया.

CM Pushkar Singh Dhami Attends Beatles And the Ganga Festival
दि बीटल्स एंड दि गंगा फेस्टिवल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 8:22 PM IST

ऋषिकेशःपौड़ी जिले के यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम में 'दि बीटल्स एंड दि गंगा फेस्टिवल 2023' का आगाज हो गया है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. इस दौरान उन्होंने पौड़ी की 422.71 लाख रुपए की 3 योजनाओं का लोकार्पण भी किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि बीटल्स एंड दि गंगा फेस्टिवल के माध्यम से उस चेतना को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है, जो सदियों से गंगा घाटी में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दि बीटल्स एंड दि गंगा फेस्टिवल में 3 योजनाओं का लोकार्पण किया है. जिसमें ₹224 लाख की लागत से स्वर्गाश्रम के जानकी सेतु से परमार्थ निकेतन तक आस्था पथ निर्माण कार्य, ₹48.3 लाख की लागत से गंगा पद यात्रा के अंतर्गत चारधाम पौराणिक हरिद्वार बदरीनाथ पैदल मार्ग के विभिन्न स्थानों पर रेलिंग कार्य और ₹150.41 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त वेद निकेतन घाट का मरम्मत कार्य आदि शामिल हैं.

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर आगे बढ़ रहा है. दि बीटल्स एंड दि गंगा फेस्टिवल का आयोजन भारतीय संस्कृति के विभिन्न घटकों योग, शास्त्रीय संगीत, नृत्य कला, प्रतिष्ठित परंपराओं आदि को उत्सव के रूप में मनाने का एक प्रयास है. स्थानीय सभ्यता एवं परंपराओं को विश्व में प्रदर्शित करने की भी एक पहल है. फेस्टिवल के माध्यम से उत्तराखंड को एक नई ऊर्जा मिलेगी और अपनी लोक संस्कृति को वैश्विक स्तर पर फैला सकेंगे.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में राफ्टिंग को सुरक्षित बनाएगा ये फैसला, डेंजर जोन पर होगी ये व्यवस्थाएं

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि संस्कृति, अध्यात्म और संगीत में एक गहरा संबंध है. विश्व प्रसिद्ध बीटल्स बैंड ने पाश्चात्य सभ्यता को यह दिखाया कि किस प्रकार आत्मा और संगीत मिश्रित होकर अध्यात्म में विलीन हो सकते हैं. 50 साल पहले बीटल्स के सदस्यों ने इसी पावन भूमि से प्रेरित होकर ऐसा संगीत बनाया, जिसकी महक पूरे दुनिया ने महसूस की. उन्होंने कहा योग और मनो साधना से किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है.

देश के महापुरुषों ने एकता और सद्भावना के माध्यम से मानव समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. ऋषियों और मुनियों ने समाज में अध्यात्म एवं ज्ञान का प्रचार प्रसार किया. अध्यात्म के संदेश से लोगों का हृदय परिवर्तन कर सद्भावना का मार्ग प्रशस्त किया. हमें भी राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए प्रेम व अहिंसा के रास्ते पर चलकर समाज में एकता की भावना को मजबूत करना होगा.

वहीं, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि दि बीटल्स एंड दि गंगा फेस्टिवल से क्षेत्र वासियों का मनोबल बढ़ा है. इस आयोजन से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इस महत्वपूर्ण स्थान को एक नई पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पर्यटन, धार्मिक स्थलों का लगातार विकास हो रहा है. आज उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

Last Updated : Oct 27, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details