देहरादून: कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई बड़े कदम उठा रही हैं. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इसी से संबंधित एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखा है. उन्होंने सुरक्षा मास्क तैयार करने का सुझाव दिया है.
मंत्री महाराज ने पत्र में लिखा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे विश्व में शोध चल रहा है. निष्कर्ष आने में अभी समय लगेगा. ऐसे में सुरक्षात्मक उपायों पर बढ़कर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि जब तक वैज्ञानिक इस महामारी की कोई वैक्सीन तैयार नहीं कर लेते हैं, तब तक सुरक्षा के दृष्टिगत अनुसंधान संस्थाओं और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों से ऐसा सुरक्षा मास्क तैयार कराना चाहिए, जिससे मानवता की रक्षा में भारत देश आगे रहे. ये सुरक्षा उपकरण ऐसे हों जिनका उपयोग हवाई यात्रा, निजी वाहनों या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधनों में सुगमता से किया जा सके.