उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने PM मोदी को लिखा पत्र, सुरक्षा मास्क तैयार करने का दिया सुझाव - पीएम मोदी न्यूज

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उन्होंने डीआरडीओ के चेयरमैन से आग्रह किया है कि एक ऐसे मास्क का निर्माण कराया जाए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग कम हो जाए. लोग हवाई जहाज, बस, कार समेत अन्य वाहनों से सुगम यात्रा कर सकें.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : May 13, 2020, 8:16 AM IST

देहरादून: कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई बड़े कदम उठा रही हैं. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इसी से संबंधित एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखा है. उन्होंने सुरक्षा मास्क तैयार करने का सुझाव दिया है.

मंत्री महाराज ने पत्र में लिखा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे विश्व में शोध चल रहा है. निष्कर्ष आने में अभी समय लगेगा. ऐसे में सुरक्षात्मक उपायों पर बढ़कर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि जब तक वैज्ञानिक इस महामारी की कोई वैक्सीन तैयार नहीं कर लेते हैं, तब तक सुरक्षा के दृष्टिगत अनुसंधान संस्थाओं और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों से ऐसा सुरक्षा मास्क तैयार कराना चाहिए, जिससे मानवता की रक्षा में भारत देश आगे रहे. ये सुरक्षा उपकरण ऐसे हों जिनका उपयोग हवाई यात्रा, निजी वाहनों या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधनों में सुगमता से किया जा सके.

पढ़ें-क्या जल्द आने वाला है कोरोना वायरस का टीका

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उन्होंने डीआरडीओ के चेयरमैन से आग्रह किया है कि एक ऐसे मास्क का निर्माण कराया जाए, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग कम हो जाए. लोग हवाई जहाज, बस, कार समेत अन्य वाहनों से सुगम यात्रा कर सकें. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को भी पत्र लिखा है कि वैज्ञानिकों को एक ऐसा मास्क तैयार करने के लिए कहा जाए, जिससे आम आदमी अपना सारा काम सामान्य गति से कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details