उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा - uttarakhand assembly elections

आज उत्तराखंड कैबिनेट (Uttarakhand cabinet meeting) की बैठक होने जा रही है. मौजूदा कोविड-19 के हालातों को देखते हुए और आगामी विधानसभा चुनाव में लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए मंत्रिमंडल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

Uttarakhand cabinet meeting
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज

By

Published : Dec 24, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Dec 24, 2021, 11:38 AM IST

देहरादून: धामी मंत्रिमंडल (Uttarakhand cabinet meeting) की आज सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक होनी है. वहीं मौजूदा कोविड-19 के हालातों को देखते हुए और आगामी विधानसभा चुनाव में लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए मंत्रिमंडल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

मंत्रिमंडल की बैठक आज शाम सात बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में प्रस्तावित है. बता दें कि अब किसी भी वक्त प्रदेश में आचार संहिता लगाई जा सकती है, उस लिहाज से मंत्रिमंडल की बैठक इस कार्यकाल की आखिरी बैठक हो सकती है. वहीं प्रदेश में कोविड-19 से लगातार बिगड़े हालातों को देखते हुए इस बैठक में ओमीक्रोन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकता हैं.

पढ़ें-प्रवीण तोगड़िया ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग, कहा- नहीं तो हिंदू बन जाएगा अल्पसंख्यक

वहीं इसके अलावा कैबिनेट बैठक में आज मुख्यमंत्री और कर्मचारियों के बीच हुई वार्ता के बाद सचिवालय कर्मचारियों के पक्ष में कुछ फैसले लिए जा सकते हैं. क्योंकि पिछली कैबिनेट में कर्मचारियों से संबंधित फैसले ना आने पर कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री और कर्मचारियों की मुलाकात हुई और अब उम्मीद है कि इस कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर फैसला हो सकता है.

Last Updated : Dec 24, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details